समूहवाचक संज्ञा (परिभाषा, नियम एवं उदाहरण) Samuh Vachak Sangya In Hindi Worksheet

Samuh Vachak Sangya In Hindi: इस पोस्ट मे आपको Samuh Vachak Sangya kise kahate hain तथा Samuh Vachak Sangya Ke Udaharan के बारे मे सारी जानकारी दी गई है। इसी के साथ समूहवाचक संज्ञा किसे कहते है? इसकी भी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मे दी गई है।

आप मे से कई लोग को Samuh Vachak Sangya ke bhed की जानकारी प्राप्त करना होता है, तो आप गुगल मे इसके बारे मे सर्च करते है तो मैने यह पोस्ट तैयार की है। जिससे की आपको बाद मे कोई परेशानी न हो तथा आपको इसकी जानकारी हमेशा रहे।

Advertisements
Samuh Vachak Sangya In Hindi Paribhasha udahran

Samuh Vachak Sangya Ki Paribhasha (समूहवाचक संज्ञा)

समूहवाचक संज्ञा परिभाषा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति की वस्तुओं के समूह का बोध या या फिर किसी एक ही समुदाय का बोध हो तो, उसे ही समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) कहते है।

यहाँ समूह से तात्पर्य ऐसे समूह से है, जिसमे एक से अधिक लोगों या वस्तु का समावेश होता है। जैसे –

  • वस्तुओं का समूह – ढेर, गट्ठर, गुच्छा, ताश, टी-सेट, कुंज इत्यादि
  • व्यक्तियों का समह – सेना, समूह, संघ, गिरोह, दल, वर्ग, टीम, कक्षा, परिवार, समिति, सभा इत्यादि।

Samuh Vachak Sangya Ka Udaharan

  1. सेना की टुकड़ी इस पुल से जाएगी।
  2. यहाँ गोबर का ढेर लगा हुआ है।
  3. इस समूह मे कितने व्यक्ति है।
  4. यह एक काफी अच्छी क्रिकेट की टीम है।
  5. इस कक्षा मे कितने छात्र पढ़ते है।
  6. इस परिवार का मै भी एक सदस्य हूँ।
  7. आज यहाँ पर एक बहुत बड़ी सभा का आयोजन किया गया है।

समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण (Samuh Vachak Sangya Examples)

  • मैंने आज एक अंगूरों का गुच्छा खाया।
  • सुरेश ने एक करतब दिखाया तो वहां पर भीड़ जमा हो गई।
  • आज मेरी कक्षा नहीं लगेगी।
  • भारतीय सेना बहुत ही साहसी सेना है।
  • चोरों की गाड़ी से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया है।
  • मेरे परिवार में पांच सदस्य है।
  • मैंने बधाई के रूप में उसको फूलों का गुलदस्ता दिया है।
  • जंगल में हिरणों का झुण्ड रहता है।
  • आज मैंने 2 दर्जन आम खरीदे।
  • आज हमारी सभा में हुई।
  • वहां पर हाथियों का झुण्ड आया था।
  • मेरी कक्षा में मैं सबसे पहले स्थान पर हूँ।
  • भारतीय टीम ने वर्ड कप जीता है।
  • कल रात में पुलिस ने रंगे हाथों चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया।

Also See –

Samuh Vachak Sangya Ke Udaharan

-पुलिस ने चोरो की गाडी से हथियारों का जखीरा बरामद किया।
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘जखीरा’ शब्द से हथियारों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘जखीरा’ समूहवाचक संज्ञा हैं।

-मैंने अपने दोस्त को जन्मदिन पर फूलो का गुदस्ता दिया।
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘गुलदस्ता’ शब्द से फूलों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘गुलदस्ता’ समूहवाचक संज्ञा हैं।

-भारत एक महान देश है।
इस वाक्य में ‘देश’ शब्द एक बड़े समूह या समुदाय का बोध करा रहा है और इस प्रकार यह समूहवाचक संज्ञा का उदाहरण वाक्य है।

-कालेधन की बात चलते ही सभा में सन्नाटा छा गया।
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘सभा’ शब्द से एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘सभा’ शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

-मैंने जंगल में हिरणों का झूंड देखा।
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘झुण्ड’ शब्द से हिरणों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘झुण्ड’ समूहवाचक संज्ञाहैं।

Samuh Vachak Sangya Worksheet

समूहवाचक संज्ञा की नोट्स download करने के लिए आप नीचे दिए download button पर क्लिक करके आप इसके free मे download कर सकते है।

Samuh Vachak Sangya FAQ

Samuh vachak sangya kise kahate hain?

वह शब्द जिनसे किसी वस्तु या व्यक्ति के समूह होने का बोध होता हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।

समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

जिस संज्ञा शब्द से एक ही जाति की वस्तुओं के समूह का बोध या या फिर किसी एक ही समुदाय का बोध हो तो, उसे ही समूहवाचक संज्ञा कहते है।

Samuh Vachak Sangya Ki Paribhasha

तो आपको Samuh Vachak Sangya In Hindi और Samuh Vachak Sangya ki paribhasha की जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा पोस्ट को शेयर भी जरूर करें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment