Sarvanam In Hindi | Sarvanam Ke Bhed | सर्वनाम की परीभाषा

इस पोस्ट मे आपको Sarvanam In Hindi के बारे मे बताया गया है तथा Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain इसके बारे मे भी बताया हूँ। इस पोस्ट से आपको Sarvanam Kise Kahate Hain, Sarvanam Ke Prakar की जानकारी भी मिलेगी।

यह हिंदी भाषा का महत्वपूर्ण भाग है, तो इसे पूरा जरूर पढ़े और सर्वनाम की PDF भी free में download जरूर करें।

Advertisements
Sarvanam In Hind, Sarvanam Ke Bhed

Sarvanam In Hindi

सर्वनाम की परीभाषा – सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ सबका नाम है। संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उसे सर्वनाम यानी Pronoun कहते है। जैसे-

  • राम देर से घर पहुँचा, क्योंकि उसकी ट्रेन देर से चली थी।

यहाँ, उसकी का प्रयोग राम के लिए हुआ है, अतः यहाँ उसकी शब्द इस वाक्य मे सर्वनाम है। हिंदी व्याकरण मे सर्वनामों की कुल संख्या 11 हो, जो इस प्रकार है- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या।

इसे भी पढ़ें – Karak In Hindi PDF

Sarvanam Ke Bhed (Sarvanam Ke Prakar)

व्यावहारिक तौर पर हिंदी व्याकरण मे सर्वनाम के निम्मलिखित छः भेद है, जो इस प्रकार है।

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
  2. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
  3. निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)
  4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
  5. निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun)
  6. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun)

पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)

वह सर्वनाम जो पुरुष या स्त्री के नाम के स्थान पर प्रयुक्त होता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun) कहते है। यह तीन प्रकार का होता है- उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष एवं अन्य पुरुष।

पुरुषवाचक सर्वनामपरिभाषा
उत्तम पुरुषजिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता खुद के लिए करता है, वह उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
मैं, मेरा, हम, मुझे, हमारी, मुझको
मध्यम पुरुषजिस सर्वनाम का प्रयोग सुनने वाले के लिए होता है, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
तुम, तू, आप, तुमने, आपने, तुम्हें
अन्य पुरुषजिस सर्वनाम का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति जन के लिए होता है, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
यह, वह, ये, वे, उनको, उन्हें

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam)

प्रश्न पूछने के लिए जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun) कहते है। जैसे – कौन, क्या, कहाँ आदि।

  • तुम क्या काम करते है?
  • कौन बाहर बैठ कर रो रहा था?
  • क्या वह आज यह काम कर देगा?
  • तुम उत्तर प्रदेश राज्य मे कहाँ रहते हो?

इसे भी पढ़ें – Tatsam Tadbhav PDF Download

निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam)

जिस शब्द का प्रयोग वक्ता खुद के लिए करता है और जो सर्वनाम प्रथम पुरुष, द्वितीय पुरुष, तृतीय पुरुष में निजत्व का बोध कराते हैं, उन्हें निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun) कहते है। जैसे-

  • मैं अपने आप काम कर लूँगा।
  • आप भला तो जग भला।
  • वह अपने आप ही यहाँ आया है।

निजवाचक सर्वनाम मे “आप” का प्रयोग निम्न अर्थों मे होता है-

  • निजवाचक “आप” का प्रयोग किसी संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण के लिए होता है। जैस-
    • मै और आप वहीं से आए है।
  • अवधारण के अर्थ में कभी-कभी “आप” के साथ ही जोड़ जाता है।
    • मैं यह काम आप ही कर लूँगा।
  • सर्वसाधारण के अर्थ में भी “आप” का प्रयोग होता है।
    • अपने से बड़ों की आज्ञा का पालन हमें करना चाहिए।
  • निजवाचक “आप” का प्योग दूसरे व्यक्ति के निराकरण के लिए भी करता है।
    • उन्होंने मुझे रहने को कहा और आप चलते बने।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam)

जिस वाक्य मे संज्ञा व सर्वनाम के साथ सम्बन्ध प्रदर्शित करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun) कहते है। जैसे- जो, सो, उसकी, जिसकी।

  • जिसकी लाठी उसकी भैंस
  • जो कहा गया है, वही करो।
  • जो देता है सो लेता है।

निश्चयवाचक सर्वनाम (Nischay Vachak Sarvanam)

जिस सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित वस्तु का बोध होता है, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun) या फि संकेतवाचक सर्वनाम करते है। जैसे – यह, वह, ये, वे।

  • यह काम महेश करेगा।
  • वह कल रात से रो रहा था।
  • वे आज दिल्ली जा रहे है।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam)

जिस सर्वनाम शब्द में किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun) कहते है। जैसे- कोई, कुछ।

  • कोई भी यहाँ नहीं रहता है।
  • रमेश ने कुछ तो लाया है।

इसे भी पढ़ें – DSP Full Form In Hindi

सर्वनाम के भेद के रूप

पुरुषवाचक सर्वनामउत्तम पुरुष – मै, हम, हमलोग
मध्यम पुरुष- तू, तुम, आप, तुमलोग, आपलोग
अन्य पुरुष – यह, ये, वह, वे, ये लोग, वे लोग
प्रश्नवाचक सर्वनामप्राणि बोधक – कौन, कौन-कौन
वस्तु बोधक – क्या, क्या-क्या
निजवाचक सर्वनामआप
सम्बन्धवाचक सर्वनामजो, सो
निश्चयवाचक सर्वनामनिकटवर्ती – यह, ये
दूरवर्ती – वह, वे
अनिश्चयवाचक सर्वनामप्राणि बोधक – कोई
वस्तु बोधक – कुछ

सर्वनाम के विकार रूप – विभिन्न कारकों में प्रयुक्त होने पर सर्वनाम शब्दों के रूप में भी परीवर्तन हो जाता है। इसके विकारी रूप है – मैंने, उसने, उसको, तुमने, तुमको, आपने, मुझको, मुझसे, हमने, हमको, हमसे, मेरा, तुमसे, तुझे, इसने, इसको, किसको, आपको आदि।

Sarvanam In Hindi PDF FREE DOWNLOAD

Sarvanam Kise Kahate Hain व Sarvanam Ke Prakar, Bhed आदि की जानकारी को इस PDF मे काफी अच्छे बनाया गया है। तो इस Free PDF को download जरूर करें दिये गये लिंक पर क्लिक करके।

इसे भी पढ़ें –

Sarvanam Questions (FAQ)

Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain?

व्यावहारिक तौर पर हिंदी व्याकरण मे सर्वनाम के निम्मलिखित छः भेद है, जो इस प्रकार है।
पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun)
सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)

मैं किस प्रकार का सर्वनाम है?

मैं निचवाचक सर्वनाम का प्रकार है।

Purushvachak Sarvanam Kitne Prakar Ka Hota Hai?

यह तीन प्रकार का होता है- उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष एवं अन्य पुरुष।

Sambandh Vachak Sarvanam Ki Paribhasha?

जिस वाक्य मे संज्ञा व सर्वनाम के साथ सम्बन्ध प्रदर्शित करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते है।

Sarvanam Kise Kahate Hain?

संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उसे सर्वनाम यानी Pronoun कहते है।

तो आपको Sarvanam In Hindi तथा Sarvanam Ke Bhed की जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, साथ मे अगर कोई प्रश्न सर्वनाम को लेकर मन मे हो तो उसे भी जरूर पूछें। बाकी पोस्ट को शेयर करना न भूलें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment