Vachan In Hindi | Ekvachan Bahuvachan For UPSSSC, State Exam

हिंदी विषय मे, इस पोस्ट मे आपको Vachan In Hindi तथा Ekvachan Bahuvachan के बारे मे बताउंगा। यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पाठ है। इससे भी कई प्रश्न छात्रों से परीक्षा मे पूछे जाते है। तो इस पोस्ट को बढ़ियां से पढे़ जिससे आपको एक ही बार मे सब याद हो जाए।

Vachan In Hindi Ekvachan Bahuvachan

Definition Of Vachan In Hindi (वचन की परिभाषा)

संज्ञा, विशेषण, सर्वनाम और क्रिया के जिस रूप से एकत्व या अनेकत्व के भाव का बोध होता है, उसे वचन कहते है। अतः आप यह कह सकते है कि जिन शब्दों से एक या अनेक होने का बोध होता है वे सबी वचन होते है। हिंदी भाषा मे वचन दो प्रकार का होता है।

  1. एकवचन
  2. बहुवचन

एकवचन की परिभाषा (Definition Of Ekvachan)

जिस शब्द मे एक वस्तु के होने के भाव का बोध होता है वह एकवचन यानी Singular होता है। जैसे- लड़का, नदी, कलम, कुत्ता, पत्ता।

बहुवचन की परिभाषा (Definition Of Bahuvachan)

जिस शब्द मे एक से अधिक यानी अनेक वस्तु होने का बोध होता है, उसे बहुवचन यानी Plural कहते है। जैसे- रीतियाँ, नदियाँ, सड़कें, लड़कें आदि।

इसे भी देखें – CMO Full Form

एकवचन का बहुवचन मे बदलना

कोई भी एकवचन शब्द बहुवचन मे बदलने के लिए उसके अंत मे ये चार बहुवचन प्रत्यय होने चाहिए तभी कोई शब्द बहुवचन होगा।

के प्रयोग से बने शब्द

एकवचनबहुवचन
लड़कालड़के
घोड़ाघोड़े
पत्तापत्ते
कुत्ताकुत्ते

एँ के प्रयोग से बने शब्द

एकवचनबहुवचन
पुस्तकपुस्तकें
मातामाताएँ
गायगायें
सड़कसड़कें

याँ के प्रयोग से बने शब्द

Advertisements
एकवचनबहुवचन
रीतिरीतियाँ
लड़कीलड़कियाँ
जातिजातियाँ
नदीनदियाँ

ओं के प्रयोग से बने शब्द

एकवचनबहुवचन
कथाकथाओं
नेतानेताओं
बहनबहनों
साधुसाधुओं

इसे भी देखें – Ras Ke Prakar

शब्द जो हमेशा एकवचन के लिे प्रयोग होते हैं-

शब्दशब्द का प्रयोग
जनताजनता जवाब चाहती है।
सामग्रीहवन सामग्री लेकर आओ।
सोनासोना बहुत महँगा है।
मालमाल गायब हो गया।
सामानसामान कहाँ गया।
पुस्तकयह रमेश की पुस्तक है।

शब्द जो हमेशा एकवचन के लिे प्रयोग होते हैं-

शब्दशब्द का प्रयोग
आँसूआखों से आँसू छलक रहे हैं।
दर्शन आपके दर्शन हुए कई दिन हो गये।
बालमैने बाल कटवा लिए।
हस्ताक्षरतुमने हस्ताक्षर कर दिए।
होश वे सब होश में हैं।
प्राणउनके प्राण निकल गए।

इसे भी देखें – Visheshan Ki Paribhasha

एकवचन व बहुवचन के अन्य आवश्यक नियम

  • अधिकार या अभिमान प्रकट करने के लिए संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि का प्रयोग बहुवचन मे ही होता है। जैसे-
    • हमलोग उससे बात नहीं करेंगे।
    • हम तुम्हे कक्षा से निकाल देंगे।
  • सम्मानसूचक शब्द हमेशा ही बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं। जैसे-
    • पिताजी बाजार जा रहे हैं।
    • प्रधानाचार्य जी आज यहाँ अध्यक्षता करेंगे।
    • गाँधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।
  • तू शब्द एकवचन तथा तुम बहुवचन होता है, परन्तु हिंदी भाषा मे तू का प्रयोग नहीं होता है ज्यादा, इसलिए दोनो वचनों के लिए तुम का ही प्रयोग किया जाता है।
  • जब अनेकता प्रकट करनी हो तो संज्ञा के साथ इन शब्दों को जोड़ देते है, लोग, जन, गण, वर्ग, वृन्द, समुदाय, जाति, समूह, दल इत्यादि। जैसे- अध्यापकवर्ग, तुमलोग, प्रियजन, पुरुष जाति, क्रान्तिदल आदि।

Vachan In Hindi PDF Download

इस पोस्ट की PDF Download करने के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके download कर सकते है।

निषकर्ष

तो ये था Vachan In Hindi, तथा Ekvachan Bahuvachan paribhasha के साथ, इसमे मै जल्द और शब्द जोड़ दूगा जो गी एकवचन का बहुवचन होते है, जो आपकी UPSSSC की परीक्षा मे मदद करेगा। बाकि पोस्ट को शेयर करना न भूलें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment