[PDF] Visheshan Ki Paribhasha | Visheshan Ke Bhed In Hindi

हिंदी भाषा के इस पोस्ट मे आपको Visheshan Ki Paribhasha, Visheshan Ke Bhed, Visheshan In Hindi के बारे मे आपको जानकारी मिलेगी। विशेषण भी हिंदी मे एक महत्वपूर्ण भाग है। इसके प्रश्न भी परीक्षाओं मे काफी पूछे जाते है। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े जिससे आपको “विशेषण किसे कहते हैं” इसकी जानकारी के साथ इसके भेद के बारे मे भी जानकारी प्राप्त हो।

Visheshan Ki Paribhasha

Visheshan Ki Paribhasha (विशेषण की परिभाषा)

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें ही विशेषण (Adjective) कहते है। इसी के साथ विशेषण जिसकी विशेषता बताता है, उसे विशेष्य कहते है तथा विशेषणों की विशेषता बताने वाले शब्द को प्रविशेषण कहते है। जैसे-

सुमन बहुत तेज दैड़ती है।

यहाँ सुमन संज्ञा शब्द है, जिसकी विशेषता तेज़ दौड़ने से है, तो तेज विशेषण है तथा बहुत शब्द तेज की विशेषता बता रहा है इसलिए यह प्रविशेषण है। विशेषण के चार भेद होते है।

Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain

हिंदी मे Visheshan Ke Bhed In Hindi की संख्या कुल चार है-

  1. गुणवाचक विशेषण
  2. परिमाणवाचक विशेषण
  3. संख्यावाचक विशेषण
  4. सार्वनामिक विशेषण

गुणवाचक विशेषण की परिभाषा (Gunvachak Visheshan Ki Paribhasha)

जिन शब्दों द्वारा संज्ञा के गुण अथवा दोष का बोध होता है, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं। गुणवाचक के प्रमुख रूप नीचे दिये है-

  • समय – प्रातःकालीन, त्रैमासिक, साप्ताहिक, मासिक, दैनिक इत्यादि।
  • रंग – हरा, लाल, पीला, काला, नारंगी, पीला इत्यादि।
  • भाव – कायर, दयालु, निर्दयी, बुरा, शूरवीर, बलवान इत्यादि।
  • स्थान – ग्रामीन, पहाड़ी, मैदानी, शहरी, बिहारी इत्यादि।
  • काल – अगला, नया, पिछला, पुराना इत्यादि।
  • आकार – सुन्दर, लम्बा, नीचा, भद्दा, चौड़ा इत्यादि।
  • दशा – अस्वस्थ, निरोग, कमजोर, बलिष्ठ, स्वस्थ इत्यादि।

Also See – SAMAS In Hindi

परिमाणवाचक विशेषण की परिभाषा (Pariman Vachak Visheshan Ki Paribhasha)

जिन विशेषण शब्दों द्वारा संज्ञा की मात्रा, नाप, तौल आदि का बोध होता है, उसे ही परिमाणवाचक विशेषण कहते है। यह कुल दो प्रकार का होता है-

  • निश्चित परिमाणवाचक – जिन विेशेषण शब्दों के द्वारा निश्चित मात्रा की संज्ञा का बोध होता है, वह निश्चित परिमाणवाचक कहलाता है। जैसे- दस किलो दाल, पाँच लीटर दूध, 2 मीटर कपड़ा आदि
  • अनिश्चित परिमाणवाचक – जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा शब्द की अनिश्चित माता का बोध हो, उसे ही अनिश्चित परिमाणवाचक कहते है। जैसे – कुछ घी, बहुत शहद, थोड़ा दूध आदि

संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा (Sankhya Vachak Visheshan Ki Paribhasha)

जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा की संख्या का बोध होता है, उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे – एक कुर्सी, चार बेड, दस पुस्तकें इत्यादि। संख्यावाचक विशेषण कुल दो प्रकार के होते है-

  • निश्चित संख्यावाचक – जिन विशेषण संज्ञा शब्दों मे निश्चित संख्या का बोध होता है, उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे – एक, दोनों, प्रति, प्रत्येक, एक-एक तीनों आदि।
विशेषणउदाहरण
पूर्णांकवाचकएक, चार, दो, दस इत्यादि।
कर्मवाचकदूसरा, आठवाँ, दसवाँ पाँचवाँ इत्यादि।
विभागबोधक एक-एक, दस-दस कुर्सी आदि
समुदायवाचकतीनों, सातों, दोनों इत्यादि।
अपूर्णांकवाचकसवा, आधा, पौना, ढाई इत्यादि।
आवृतिवाचकतिगुना, सौगुना, दोगुना इत्यादि।
  • अनिश्चित संख्यावाचक – जिन विशेषण शब्दों मे अनिश्चित संख्या का बोध हो, यानी जिन्हें हम गिन न सकें वे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण होते है। जैसे – कुछ आदमी, थोड़ा पानी आदि।

Also See – OTP Full Form

सार्वनामिक विशेषण की परिभाषा (Sarvanamik Visheshan Ki Paribhasha)

जो सर्वनाम शब्द संज्ञा के लिए विशेषण शब्द का काम करते है, वे ही सार्वनामिक विशेषण कहलाते है। जिनमे यह, जो, कौन, कोई, क्या, ऐसा, ऐसी, वह, वैसी इत्यादि आते है। ये संज्ञा शब्द के पहले प्रयुक्त होकर विशेषण का कार्य करते है। याद रहे जब से सर्वनाम अकेले प्रयोग किए जाते है तब ये केवल सर्वनाम ही होते है। जैसे-

  • वह लड़की बदमाश है।
  • इस लड़के ने नकल की है।
सार्वनामिक विशेषणउदाहरण
निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषणयह, वह, वे, ये।
प्रश्नवाचक सार्वनामिक विशेषणक्या, कौन, कोई
अनिश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषणकोई, कुछ
सम्बन्ध सार्वनामिक विशेषण सो, जो

Visheshan Ki Avastha In Hindi

विशेषण संज्ञा शब्दों की विशेष्ता बताते है। यह विशेषता किसी मे सामान्य, किसी मे सबसे अधिक, किसी मे कुछ अधिक होती है। इसी उतार-चढ़ाव को तुलना कहते है। हिंदी मे तुलनात्मक विशेषण की तीन अवस्थाएँ हैं-

  1. मूलावस्था
  2. उत्तरावस्था
  3. उत्तमावस्था
Advertisements
मूलावस्थाउत्तरावस्थाउत्तमावस्था
अधिकअधिकतरअधिकतम
कोमलकोमलतरकोमलतम
निम्ननिम्नतरनिम्मतम
लघुलघुतरलघुतम
सुन्दरसुन्दरतरसुन्दरतम

Also See – LKG Full Form

Visheshan In Hindi PDF Download

Visheshan की PDF Download करना है तो आप निये दिये लिंक से कर सकते है। यह आपको आपकी UPSSSC PET, UPTET, Other Class 7, 8, 9, 10 आदि मे काफी मदद करेगा।

Visheshan Prashan Uttar

Visheshan Ki Kitni Avastha Hoti Hai?

हिंदी मे तुलनात्मक विशेषण की तीन अवस्थाएँ हैं- मूलावस्था, उत्तरावस्था , उत्तमावस्था

Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain?

हिंदी मे Visheshan Ke Bhed की संख्या कुल चार है- गुणवाचक विशेषण, परिमाणवाचक विशेषण , संख्यावाचक विशेषण , सार्वनामिक विशेषण

विशेषण किसे कहते हैं?

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें ही विशेषण (Adjective) कहते है। ये चार प्रकार के होते है।

तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताए तथा Visheshan Ki Paribhasha, Visheshan Ke Bhed, Visheshan In Hindi के अलावा कोई प्रश्न आपके मन मे हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment