JIOMeet App Download, ID कैसे बनाये, कैसे चलायें

इस पोस्ट मे आप JIOMeet App के बारे मे जानेंगे कि आप इस app को कैसे डाउनलोड कर सकते है। और साथ मे आप इस app पर कैसे अपनी ID बना सकते है?

आप मे से बहुत लोगों ने zoom app के बारे मे जरूर सुना होगा। बस उसी प्रकार का ये application Reliance company ने launch किया है जिसका नाम JioMeet है।

Advertisements

इस application पर आप जैसे zoom से calling और chating करते थे उसी प्रकार आप इस पर भी कर सकते है। बस फर्क अब ये रहेगा की यह एक Indian company का application है।

JioMeet क्या है

Jio Meet एक video conferencing Application है। जिसको Reliance Jio ने launch किया है। आप इस application है, video calling, chating और live meeting की भी सुविधा आपको इस app मे मिलती है।

JioMeet app, Zoom video app के competition मे आया है। इसमे Jio company जो सबसे अच्छी चीज़ दे रही है वह है privacy जोकि आज के समय के बहुत से application की समस्या है। इसलिए ये ज्यादा अच्छी मानी जायेगी किसी और की तुलना में।

इस application मे आपको HD Voice और Video call की सुविधा मिलती है, साथ मे आप एक बार मे इस app से 100 लोगो तक को जोड़ सकते है जोकि इस app की खास बात है। चलिए जानते है की आप इसको कैसे download कर सकते है।

JioMeet App Download

पहली बात ये की इसको एक application कहना गलत है क्योंकि इसको आप कई सारे platform पर चला सकते हो जिसमे आप Jio Meet App को Android, iOS, Windows, Mac तथा web पर भी चला सकते है।

चलिए जानते है की आप Jio meet app को कैसे download करें? इसके लिए आपको नीचे दिये steps को follow करते हुए इसको download कर सकते है।

Step 1- पहले आपको अपने android mobile मे जा कर Google Play Store को खोलना होगा। उसमे आपको jiomeet लिखना होगा। तब ये app play store मे दिखेगा जहां आप उस पर क्लिक करके Install का बटन दबा दे। जिससे ये app download हो जायेगा

how to download jiomeet for android

आप चाहे तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके, Jio Meet app download link से कर सकते है-

Step 2- दिये गये लिंक पर भी क्लिक करने के आप इस application को आपने mobile, PC, web या iOS मे install कर सकते है

Step 3- जब आप Install बटन पर क्लिक करेंगे तो ये app download होगा। download होने के बाद आप इसको खोल कर चला सकते है

download jiomeet for android

यहाँ आपको ये जानकारी मिल गई की आप JioMeet Apk download कैसे कर सकते है?

JioMeet App Features

इसमें कई अच्छे features दिए है जिससे आप online video calling, meeting या फिर online classes भी इस application की मदद से कर सकते है।

Features Of Jio Meet App

  • इसमे HD audio और video quality में आप meeting कर सकते है।
  • इसपर ID बनना बहुत आसान है
  • इसमे आप जितनी चाहे उतनी meeting या video call कर सकते है एक दिन में, इसकी कोई सीमा नही है।
  • आप एक ID को एक बार मे 5 devices में खुला रख सकते है।
  • आप अपनी meetings में password भी लगा सकते है।
  • JioMeet app Windows, iOS, Android, Mac जैसे platform पर आसानी से चल जाएगा।

इसे भी देखें- League Of Legends Mobile APK

How To Make ID On JioMeet App

अगर आपको Jio Meet पर ID बनानी है तो आपको नीचे दिये गये steps का पालन करना है जिससे आप इस application पर अपनी ID बना सकते है।

Step 1- पहले आप Sign Up पर क्लिक करें

jiomeet signup

Step 2- Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको इसमे आपना Mobile Number/ e-mail और नाम डालना होगा। उसके बाद आप Next पर क्लिक कर दें।

Advertisements
jiomeet id make

Step 3- जब आप Next पर क्लिक करेंगे तो यह आपके mobile पर OTP भेजेगा, आपको 6 अंको वाला otp दिये जगह मे डाल कर Next पर क्लिक करना होगा।

jiomeet id make

Step 4- OTP verify होने के बाद आपको ये contacts के access के लिए कहेगा, जिसको आपको allow पर क्लिक करने आगे बढ़ा देना है।

how to download jiomeet

Step 5- अब आपकी JioMeet की ID बन गई है जोकि कुछ इस तरह से दिखेगा। अब, आप इसमे New Meeting, Join, Schedule, Share Screen जैसे features का प्रयोग कर सकते है।

jio meet app apk download

अब आपको यह जानकारी मिल गई है कि आप JioMeet पर ID कैसे बनाएंगे।

Conclusion

मैने इस पोस्ट मे Jiomeet App Download के बारे मे बताया है कि आप JioMeet कैसे android मे download कर सकते है। तो आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी जरूर बताइए गा। अगर इसे संबंधित कोई प्रश्न हो तो comment जरूर करें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment