प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | Play Store Download Kaise Kare 2024 Full Guide

इस पोस्ट मे आपको प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें के बारे मे बताया गया है। आप मे से कई लोग Google Play Store Download Kaise Kare के बारे मे जरूर search करते होंगे पर आपको सही और सटीक जानकारी प्राप्त नहीं होती होगी। इस कारण मैने यह पोस्ट तैयार किया है।

इस पोस्ट के द्वारा आप प्ले स्टोर डाउनलोड 2024 करने का तरीका जान जाएंगे और फिर आप आसानी से कोई भी game और app आसानी से अपने android phone मे download कर सकते है। तो चलिए जानते है कि आप प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें के बारे मे।

Advertisements

Play Store Download Kaise Kare

Google Play Store से आप किसी भी प्रकार के games, apps, education app, social app, dating app, bank app, crypto app, loan app जैसे कई प्रकार के app आप प्ले स्टोर से फ्री मे downlaod कर सकते है। परन्तु इस सबको download करने के लिए आपके mobile मे play store होना ही चाहिए। तो नीचे मे मैने step-wise बताया है की आप Play Store Download 2024 kaise kare के बारे मे।

भारत मे लगभग हर किसी के पास android mobile है। तो हर किसी को यह जानकारी प्राप्त करनी होती है कि वे कासे प्ले स्टोर डाउनलोड करें। क्योंकि कुछ लोगों के mobile से कभी-कभी play store uninstall हो जाता है तथा कभी-कभी गायब हो जाता है। तो उसको वापस लाने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को पूरा देखना पड़ेगा जिससे आप आसानी से Play Store Download 2024 कर सकते है।

google Play Store Download Kaise Kare

प्ले स्टोर डाउनलोड 2024 कैसे करें

तो अगर आपसे गलती से play store uninstall हो गया है तो आप नीचे दिये गए steps को देखें और आप play store download करके install करिए तथा फिर से आप किसी भी app को download कर सकते है और आसानी से कोई भी काम आगे कर सकते है।

Step 1: Download Play Store- आप गूगल प्ले स्टोर को मेरी प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके free download कर सकते है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Step 2: app download करने के बाद आपको वो फाइल खोलना होगा तथा आपको Security Permission Allow को allow करना होगा। ये इसलिए आता है की जिससे आपकी सुरक्षा बनी रही और कोई आपके मोबाइल को हैक न कर सके। तो आपको Unknown Source को Allow करना होगा, जिसके लिए आप सेटिंग्स पर क्लिक करे, इसके बाद आप इस ऑप्शन को Enable करें।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
Play Store Download Karna Hai

Step 3: तो अब आपको Play Store Install बटन पर click करके इसको install करना होगा। जिसके बाद प्ले स्टोर install हो जाएगा। परन्तु कुछ और सेटिंग करने के बाद ही प्ले स्टोर डाउनलोड काम करेगा।

Advertisements
Play Store Download Kaise Kare
Play Store Download Kaise Kare

Step 4: Play Store download होने के बाद आपको फोन की स्क्रीन पर प्ले स्टोर के आइकॉन के क्लिक करके खोलना होगा। फिर गूगल एप स्टोर का उपयोग करके आपको Google Account जोड़ना होगा और gmail ID बनानी होगी या फिर पुरानी gmail ID को भी add कर सकते है।

Step 5: आप Existing सिलेक्ट करके अपनी Gmail ID और Password Enter करके Next करना है।

Step 6: तो आखिर मे स्क्रीन के मैसेज को OK करके Next पर क्लिक कर दें तथा Payment Details को Skip करके आगे बढ़ना है फिर accept करके आपका google account खुल जाएगा और आप फिर प्ले स्टोर डाउनलोड के फाइल को फिर फोन पर प्रयोग कर सकते है।

Also See- Whatsapp Sticker Kaise Banaye

Play Store Download Karna Hai

तो आपने ऊपर दी गई जानकारी से आपको मालूम हो गया होगा की Google Play Store Download Kaise Kare के बारे मे जानकारी प्राप्त हो गई होगी। बाकी प्ले स्टोर डाउनलोड 2024 (play store apk download) की लिंक यहाँ नीचे दी गई है जिसका प्रयोग करके आपक इसको Play Store Download 2024 करके step wise फोन मे install कर सकते है। बाकी आप सभी लोग UGW APK Download जरूर करे हि नया और अच्छा android game.

🔥 App NameGoogle Play Store 31.2.23
🔥 Size25 MB
🔥 VersionLatest Version Play Store 31.2.23
🔥 Language55+
🔥 Download2,000,000+

Play Store Download Links – गुगल प्ले स्टोर डाउनलोड लिंग

UPDATED NEW VERSION Download Google Play Store 31.2.23

Also See –

Google Play Store Kya Hai

Google Play Store, Google की एक सर्विस है जिसके द्वारा google हर किसी के free मे apk android apps प्रोवाइड कराता है। यानी जब भी किसी को कोई ऐप download करना होता है तो उसे वह ऐप केवल और केवल play store से ही download करना होता है।

Google Play Store को 6 मार्च 2012 को शुरु किया गया था और आज के समय मे यह काफी ज्यादा फेमस ऐप है। वर्तमान समय मे Google Play Store पर लगभग 10 करोड़ से भी अधिक ऐप है जो कि पूरी दुनिया मे फ्रि मे मौजूद है। इसी के साथ इसपर कुछ premium app भी है जिसका प्रयोग आप आसानी से कर सकते है, जिसके लिए आपको उन्हे खरीदना होगा।

तो Google Play Store Download Karna Hai या फिर Play Store Download 2024 के बारे मे नीचे पूरी ऊपर दी गई है जिसको आप पूरी देखकर प्ले स्टोर डाउनलोड कर लें।

Also See- Attitude Captions For Instagram English

Note: अगर फिर भी प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है तो आप सीधे गूगल प्ले स्टोर के ऑफिसियल वेबसाइट से भी Troubleshoot पर जा कर इसकी और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Source: Support.google.com

Google Play Store FAQ

मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है?

अगर आपको भी गुगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो आप मेरी इस पोस्ट पर दी गई जानकारी को देखें और दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना गुगल प्ले स्टोर फ्रि डाउनलोड कर सकते है।

प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका?

प्ले स्टोर को डाउनलोड करना काफी आसान है तथा दिए गए तरीके के आधार पर आप इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर आसानी से चला सकते है।

प्ले स्टोर डाउनलोड करना है कैसे करे?

अगर आपके मोबाइल से play store हट गया है तथा आपको उसे फिर से अपने mobile मे install करना है तो प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप इसको download कर सकते है।

मेरे ख्याल से अब आपको मालूम पड़ गया होगा Play Store Download Kaise Kare के बारे में तथा साथ मे Play Store Download 2024 (प्ले स्टोर डाउनलोड 2024) के बारे मे पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दे दी गई है। अगर आपको इससे संबंधित और जानकारी चाहिए या फिर कोई और प्रश्न हो तो नीचे आप कमेंट करके पूछ सकते है।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment