Professional Work Email Id kaise banaye: जाने कैसे बनाए वर्क ई-मेल

आप मे से कई लगो इस समय Work Email Id kaise banaye के बारे मे जानकारी लेना चाह रहे हैं। तो इस पोस्ट के माध्यम से मैने यह कोशिश की है कि आपको यह जानकारी मिल सके, की आप कैसे वर्क ईमेल की आई बना सकते हैं और उसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं।

आप यह जान लें कि आपका अगर कोई काम है और उसके बारे मे आप online लोगों को बताते हैं और यह भी कर रहें कि आप लोगों को online सर्विस भी देतें हैं तो आपको एक वर्क ईमेल की काफी ज्यादा आवश्यकता हैं। तो नीचे मैने की स्टेप्स बताएं हैं, जिनके द्वारा आप इस तरह के मेल को बना सकते हैं।

Advertisements

Work Email Id kaise banaye

नीचे दिए गये स्टेप्स के आधार पर आप जान सकते हैं की आप Professional Business Email Id कैसे Create करें।

Step 1: सबसे पहले आप अपने वेबसाइट का cPanel खोलें और Email accounts मे जाएं।

cpanel se Work Email Id kaise banaye

Step 2: इसको खोलने के बाद आप create पर क्लिक करके न्यू पेज पर जाएं।

Step 3: अब आपको इन जगहों पर अपनी details डालनी है, जिसमे आपको सबसे पहले अपने कंपनी का domain select करना है, फिर @company.com के पहले आपने कोई नाम डालना है, जैसे मैने डाला है, opgyan@company.com, फिर आपको एक अच्छा पासवर्ड डालना है, जिसको कोई हैक न कर सकें।

Work Email Id kaise banaye 1

Step 4: इतनी जानकारी भरने के बाद create button पर दोबारा क्लिक करके अपना ई-मेल बना लेना है।

Work Email Id

Step 5: अब आपको यह E-Mail, Email accounts मे दिखेगा और आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Advertisements
Work Email Id 1

यहाँ से आप इसको मैनेज कर सकते हैं तथा साथ ही आप देख सकते हैं कि क्या नया ई-मेल आया है, तथा नए मेल भी किसी को भी आसानी से भेज सकते हैं।

hPanel Work Email Id Create कैसे करे?

1. Hostinger webiste पर जाएं, अपने जानकारी का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।

2. एक बार लॉग इन करने के बाद, “hPanel” या “होस्टिंग” option पर क्लिक करें।

hpanel
hpanel 1

3. hPanel के भीतर, ईमेल से संबंधित option देखें। इसे “ईमेल खाते” या कुछ इसी तरह का नाम दिया जा सकता है।

hpanel email account

4. “Email accounts” पर क्लिक करें और domain के सामने manage को क्लिक करके option खोलें।

hpanel email account 1

5. अब अपने कार्य ईमेल खाते के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें। जिसमे आपको आमतौर पर ईमेल पता, पासवर्ड और मेलबॉक्स का आकार डालना होता है। फिर create पर क्लि कर दें।

hpanel email account 2

6. कुछ प्रदाता आपको configure additional settings जैसे forwarding, autoresponders इत्यादि कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देते हैं। यदि आवश्यक हो, तो अपनी आवश्यकताओं के आधार पर इन्हें सेट करें।

hpanel email account 3

7. विवरण भरने के बाद, अपनी सेटिंग्स सहेजें। अब नया ईमेल खाता बना जाएगा।

8. आप अपने ईमेल को hPanel के माध्यम से या ईमेल क्लाइंट (जैसे, Outlook, Thunderbird) या webmail का उपयोग करके एक्सेस कर सकते हैं।

Professional Work Email Id
Professional Work Email

Conclusion

मेरे ख्याल से आपको अब इसकी जानकारी मिल गई होगी की आप कैसे Professional Work Email Id बना सकतें है। अगर कोई और प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment