क्या आपको अपने instagram profile के लिए Attitude Captions In Hindi मे चाहिए तो इस पोस्ट मे मैने Attitude Captions For Instagram In Hindi की लिस्ट तैयार की है, जो काफी अच्छे से तैयार की गई है।
आप मे से बहुत लोगों को attitude captions for instgram चाहिए होता है और बहुत लोगों के इस प्रकार के Attitude Captions Hindi बहुत अच्छा लगता है शेयर करना तथा बहुत लोग भी इस तरह के captions पसंद करते है। इसलिए अगर आपको इस प्रकार के captions चाहिए तो नीचे जाएं आपने लिए चुने जो भी आपको पसंद हो।
तो Attitude caption लिखना अगर आपको भी पसंद है तो बस नीचे जाएं और अपनी पसंद का attitude captions for instagram hindi मे चुन कर अपने प्रोफाइल पर लगाएं।
Attitude Captions For Instagram In Hindi
?अंदाज़ कुछ अलग है मेरा ? सब को ATTITUDE का शौक है ? मुझे ATTITUDE तोडने का. ?
?खौफ तो Mere उन ? लोगों से पूछो जो अपनी ? Gf को कहते है पहले इसे ? Block कर दे. ?
?हमारी ताकत ? का अंदाजा हमारे जोर से नही ❌ दुश्मन के शोर ? से पता चलता है. ?
? शान शौकत रुतबा हमे पैदा ? होते ही मिल गया था साहब…??
? जमीन पर टिक नही सकते और बात ? आसमान की करते है….??
? SAJISH KAR YE DUSHMAN JO LIKHA ? HAI WO TO HONA HE HAI…??
? वो कहती है कहाँ रहते हो.. मैं बोला तेरी औकात से बाहर..कहती है ? मैं Attitude नही दिखाऊँगी वापिस आना ? चाहोगे..मैंने कहाँ सॉरी मोहतरमा मेरा नही है कोई विचार..??
? साजिश कर ए दुश्मन जो ? लिखा है वो तो होना ही है..??
? बन्दे का Attitude Cool होना चाहिए ? HOT ? तो Radio Mirchi भी है. ?
? हम बस Attitude में ? रहते हैं फिर सामने कोई भी हो Bhav कम देते हैं. ☝️
? सपने हमेशा बड़े देखो ? Soch तो लोगों की छोटी है ही. ?
? ट्विंकल ट्विंकल Little?स्टार Boys Are ? Monkey ❤Girls Are⭐ सुपरस्टार. ?
? सुन Pagle इतना गर्म मत हो ? वरना मेरा Attitude नहीं सह पाएगा. ?
? हम तो ज़िद्दी है, ? आप तो पिद्दी है जनाब…??
? JAMIN PAR TIK NHI SAKTE ? OR BAAT AASMAN KI KARTE HAI…??
Also See- Best Bio For FB Boy
Attitude Captions In Hindi
इस भाग मे आपको Hindi Attitude Captions For Instagram की लिस्ट दी गई है। जिसमे मैने सभी प्रकार के latest attitude caption हिंदी मे दिया है। क्योंकि आप मे से कई लोगों को हिंदी मे ही इस प्रकार के नये instagram के लिए captions चाहिए थे, इसलिये मैने इस भाग मे उसको पूरा किया है।
?अपनी जैसी ?Personality पाना भी लोगो के लिए Kwab है ?अपनी तो Personality ही नही❌ Attitude ? भी लाजवाब है.⚡
?Block कर दे मुझको? Otherwise? प्यार हो जायेगा तुझको.?
?अब हम दुश्मनी निभाएंगे मगर प्यार से. Attitude Boy ?
?वो मुझे Jindagi ?जीने का तरीका बता रहे है ? जिनकी औकात मेरे Attitude ?के बराबर भी नही.
?जिनकी नज़रों में ? हम अच्छे नही ❌ वो अपनी Ankhon का इलाज करवाये. ☝️
?हमारा Style ? और Attitude ☝️ ही कुछ अलग है बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे.
? जिना है तो ? ऐसे जीओ की ?? Baap को भी लगे की मैने एक Sher ? पाला है.
मेरी Attitude की तो बात मत कर ? जहां से निकलती हूं ?सब मेरे दीवाने हो जाते है. ?
?सुन पगले मैं जिद्दी हूं ? लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं. ?
मेरा Attitude ? कुछ इस तरह का He खामोशी मिजाज ? चेहरे पर मुस्कुराहट. ?
Also See- Comment For Instagram In English
Instagram Bio For Medical Boys
Attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी
बदनाम ? तो बहुत हु मैं ? ज़माने में !!
तू ? बता तेरे ? सुनने में क्या किस्सा ? आया है !!
हमारा? TIME ⌚ कुछ इस तरह ? आएगा !!
जो ☝ नफरत करता ? है ? वो भी हमें चाहेगा??!!
पैसा ? वो भाषा बोलता ? है !!
जो पूरी ? दुनिया समझती ? है !!
दुनिया ? जिस मुकाम पर ?? झुकती है !!
हम ? वहाँ खड़े रहना ? पसंद करते ? है !!
करीब ? रहने से नाम ? बदनाम है !!
इसलिए ? अब सबको ? दूर से ही सलाम ?? है !!
Also See- Instagram Bio For Girl In Hindi
कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी Simple Attitude
?मैं ? आदत नही ? शोक रखता ? हूं !!
अच्छे ? अच्छो को ? ब्लॉक रखता ? हूं !!
जीत ? हो या ? हार !!
?मुकाबला टक्कर ?? का होना चाहिए !!
? Ham तो पहले? से बिगडे हुए है !!
? Hamara? कोई ? क्या बिगाड ? Lega !!
?क़ानून ?तो सिर्फ बुरे लोगों? के लिए होता है?!!
अच्छे? लोग तो शर्म? से ही मर जाते? हैं !!
मै ? ऐसी ? आदत नही ?रखता !!
?जो ? मेरी कमजोरी ? बन जाये !!
Also See – Instagram Bio For Boys
Caption For Instagram In Hindi
शाखें अगर रही ??तो पत्ते भी आएंगे
ये दिन बुरे हैं तो ??अच्छे भी आएंगे
समंदर की? तरह है हमारी पहचान
? ऊपर से खामोश साइड से ?डेयरीज और अंदर से तूफ़ान
वो समझे ❤️❤️थे तमाशा होगा
मैंने चुप रह के बाजी?? पलट दी।
? इस बार मिलने की?? शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ ???उतार फेकेंगे
टक्कर की ??बात मत करो जिस दिन
? सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
वो समझे थे तमाशा होगा
? मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।
Ladkiyo Ke Liye Instagram Bio यहाँ पर देखें पूरा
Attitude Captions For Boys in Hindi
वो ?समझे थे ?तमाशा ?होगा
? मैंने ?चुप रह के ? बाज़ी ?पलट दी
Attitude तो बच्चे दिखाते है ?
? हम तो लोगो को उनकी औकात ? दिखाते है.
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
? क्योंकि तेरी जवानी से जादा ? हमारे तेवर गरम है।
सुनो Boys ? इतना तो तुम लोग में Attitude भी नहीं
? ? जितनी मेरी Mobile में Selfies हैं. ?
इतना ☮️Attitude ?मत दिखा ❤️जानेमन,
? क्योंकि तेरी ?जवानी से ?ज्यादा, हमारे ?तेवर ??गरम है
जुबां कड़वी सही पर Dil ? साफ़ रखता हूँ ?
? कौन कब कहाँ बदल गया ? सब का हिसाब रखता हूँ. ?
Facebook ke liye Stylish Names List पूरा जरूर देखें।
Attitude Captions For Girls in Hindi
? हम वो है जो कभी Nahi सुधरेंगे,या तो
? BLOCK ? कीजिए या बर्दाश्त कीजिए. ?
Love इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है ?
? अपनी लाइफ में तो सिर्फ ? Attitude ही काफी है. ?
धूप का तो ??नाम बदनाम है
? ग़ालिब जलते तो लोग एक?? दूसरे से हैं
?Attitude सिर्फ ☝ उन्हें दिखाता हूँ?
? Jinhe तमीज समझ नही आती.❌
नाराज?? नहीं रहते हम
? बस माफ करके दिल ?से निकाल देते हैं।
Attitude दिखाना मेरी एक बिमारी है ?
? और इसे Thik ? करने के लिए मुझे जरुरत तुम्हारी ? है
Also See- Instagram Bio In Hindi For Boys Attitude
Best Attitude Captions For Instagram In Hindi
मेरे स्टाइल की फाइल ? बंद ही रहने दो
? नहीं तो वापस ? ओपन हो जाएगी
मेरा Attitude तो ? मेरी निशानी है,
? तु बता तुझे कोई ? परेशानी है
☮️ ज़िन्दगी का कोई ?रिमोट नहीं होता
?जागो, ?उठो और उससे ✌️खुद बदलो
कुछ इसलिए भी खामोश रहती ? हूँ
? कि जब बोलती हूँ ? तो धजियाँ उड़ा देती हूँ. ?
तू आग है ? तो मैं तुझे जलाने वाली माचिस ? हूं.
तुम करो ? तो ग़लती ? हम करे ? तो बदला ?
हम वो Villan है ? जो शराफत की उम्मीद तो खुद से भी Nahi रखते हैं.☝️
पसंन्द Aaya तो Dil में ? Otherwise तो दिमाग में भी नही. ❌
हम Attitude रखते हैं ✊ और लोगों को लगता है ? हमारी आदतें खराब हैं. ?
बात नफरत की होती तो ✊ वह हम शिद्दत से करते !!
मुहब्बत से तो अपना 36 ✊ का आकड़ा है
? हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं ✊ !!
तू भी खामख्वा??ह बढ़ रही है ए धूप,
? इस शहर में पिघलने वाले❤️❤️ दिल ही नहीं हैं।
रिश्तो को हमेशा ?? वक़्त और हालत बदल ✊ दिया करते हैं
अब तेरा ज़िकर होते ही हम वो?बात बदल देते है।
तो आपको यह Attitude Captions For Instagram In Hindi की पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, तथा इस पोस्ट के द्वारा मैने सारे Instagram Attitude Captions In Hindi For Boys and girls दिये है। जिसका प्रयोग आप कर सकते है। पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करें और पोस्ट को शेयर जरूर करें।