5+ Photo Edit Karne Wala Apps For Android Download

क्या आप internet पर Photo Edit Karne Wala Apps ढूंढ रहे है, अगर हाँ, तो इस पोस्ट मे मैने 5 से अधिक फोटो एडिटिंग करने वाले ऐप की लिस्ट तैयारी की है। जो आपको काफी पसंद आयेगा। आप इनको पढ़ें और जो सा ऐप आपको पसंद आता है इस पोस्ट द्वारा उसका प्रयोग जरूर करें।

हममे से हर कोई हर रोज कई फोटो खींचते है पर अगर उन फोटोस को अगर आपको और अच्छा बनाना है तो आपको Photo Edit Karne Wala App ही मदद कर सकता है। तो इन प्रकार के ऐप्स से आप Colour, Contrast, Orientation, Photo Enchance, Fliters, Frame जैसे कई चीज़ो का प्रयोग कर सकते है।

Advertisements

तो अगर आपको इस प्रकार के काम करने है अपने फोटों मे जिसको आप Instagram, Facebook, WhatsApp जैसे कई जगह पर कर सकते है। तो बस नीचे जाएं और इस फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड लिस्ट को पढ़े।

Photo Edit Karne Wala Apps

Photo Edit Karne Wala Apps

PicsArt Photo Editor

आज के समय मे अगर कोई सबसे ज्यादा Photo Editing मे प्रयोग किया जाने वाल app है तो यह उनमे से एक है। इसका प्रयोग बहुत ज्यादा होता है। इसमे आप हर प्रकार के फोटो को एडिट कर सकते है। इसमे आपको Filter से लेकर कई प्रकार के और भी अन्य चीज़े इस ऐप मे मिलेगी जो आपकी फोटोंस को बहुत अच्छा बना देती है।

इस ऐप को Google Play Store पर लगभग 50 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके 5 मे से 4.3 की रेटिंग यूजर्स ने दी है।

Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera

Photo Editor Karne Wala App मे दुसरे ऐप का नाम है Adobe Lightroom. जैसा आपके Adobe का नाम हर जगह सुना होगा। जिस प्रकार से यह कम्पयूट मे प्रयोग होने वाला बेस्ट साफ्टवेयर बनाते है। उसी प्रकार इस कम्पनी ने mobile के लिए भी बेस्ट ऐप बनाया है।

इस ऐप से भी आप अपनी फोटो को काफी अच्छा enhance कर सकते है। इसमे भी आपको कई प्रकार के Editing के tools मिलते है। जिनके प्रयोग से आप अपनी फोटोस को कई अलग-अलग रूप मे सजा सकते है।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इस photo edit app को 4.1 की रेटिंग भी मिली है।

Photo Editor Pro

Photo Editor Pro ही एक काफी अच्छा और नया photo editing application है। अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे एकाउंट पर photo लगानी है तो इसका प्रयोग जरूर करे। इसकी सबसे खास बात यह है कि, यह photo editor app square size की फोटो को बनाने के लिए best app है।

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर ओर अबतक 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसको use कर रहे है। इसको use करने वाले लोगो ने इसे 4.7 की रेटिंग दी है 5 में से जो अन्य किसी android editing app से काफी ज्यादा है।

इस पर भी आपको कई प्रकार के एडिटिंग tools, effect, pro mode, advance features जैसे option देखने को मिलेगा। जो आपकी photos को और अच्छा बनाना का काम करती है।

Prisma Photo Editor

अगर आप एक ऐसा ऐप चाहते है जिसमे आपको ज्यादा कुछ न करना पड़े बस आपको फोटो डालना हो तथा वह अपने आप ही आपको एक अच्छा फोटो edit करके देदे तो Prisma Photo Editor App एक बहुत ही अच्छा ऐप है।

इसमे मिलने वाले Photo Filter अन्य किसी भी application के बहुत ज्यादा अच्छे है। एक से बढ़कर एक फिल्टर है वो भी सबसे हट कर तथा अलग तरह के। इसमे बस फोटो डाले और Effect चुने बाकी काम यह खुद कर लेगा।

इस ऐप को गुगल स्टोर पर 5 करोड़ बार use किया जा चुका है तथा इसके 5 मे से 4.4 की रेटिग मिली है। इस ऐप की size भी छोटी है तो install करने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Snapseed

यह ऐप खुद Google का है, जैसा आप जानते है कि गुगल हमेशा अपने अच्छे प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। उसी प्रकार यह भी गुगल का Photo Edit Karne wala app है। इस ऐप मे भी आपको कई प्रकार के Editing tools मिलता है जैसा अन्य apps मे दिया होता है।

पर इसमे कुछ ऐसे advance features है जो किसी अन्य ऐप मे देखने को आपको नहीं मिलेगा। इसलिए कुछ मायने मे यह ऐप और android photo editor app free से अलग है। इस ऐप को स्टोप पर 4.4 की रेटिंग मिली है तथा इसको 10 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। तो इस लिस्ट मे यह best photo edit karne wala apps है।

Pixlr – Free Photo Editor

अगर आप picsart का प्रयोग करते है पर आप उससे कुछ हट कर photo editor wala app प्रयोग करना चाहते है तो Pixlr उसमे काफी अच्छा है। इस ऐप मे भी फोटो एडिट करने के कई tool दिए है। जो वाकई काफी अच्छे है।

इस ऐप मे आपको कई प्रकार के touchup tools, filters, png art जैसे कई चीज़े मिलती है। जिसको बस आप एक क्लिक कर अपने फोटो से ऐड कर सकते है। इस photo editing wala app को स्टोर पर 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है तथा इसो 4.3 की रेटिग मिली है।

Vintage Camera-Lomo,Light Leak,Photo Editor,Retro

इस best free photo editor app for android की लिस्ट मे यह 7 नम्बर का ऐप है। अगर आपको पुराने तरह के, यह कुछ elegent और unique तरह से फोटो एडिट करना है तो यह ऐप केवल आपके लिए ही बना है। इसमे आप की प्रकार से फोटो को अलग-अलग प्रकार से एडिट कर सकते है।

इस photo edit app मे कई प्रकार के vintage old filters तथा frames है जो वाकई काफी अच्छे लगते है देखने मे। तो बस इस ऐप को download करे और अभी प्रयोग करें। इस ऐप को 50 लाख बार download किया गया है तथा इसके 4.3 की रेेटिंग मिली है।

YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor

अगर आपको photos मे beauty mode पसंद है तथा उसे और भी कई प्रकार से और अच्छा enhace करना अच्छा लगता है तो आप इस ऐप को जरूर प्रयोग करें। देखा जाए तो यह काफी पुराना ऐप है जैसे picsart है, पर बिना ज्यादा मेहनत के भी आप इस ऐप को photos को काफी अच्छा edit कर सकते है।

अगर बात की जाये की another best photo edit karne wala apps तो YouCam Perfect इस लिस्ट मे काफी ऊपर आता है। इस ऐप को भी 10 करोड़ से भी ज्यादा बार download किया गया है तथा इसको 4.3/5 की रेटिंग दिया है इसको प्रयोग करने वालो ने।

ToonMe- Photo Into Cartoon Editor

यह भी फोटो एडिट करने वाला ऐप है पर इसमे कुछ अलग बात है। अगर आपको अपनी photos को cartoon मे बदलना है तो यह ऐप उसके लिए बहुत अच्छा है। इसमे आपको अपना फोटो अपलोड करना है और यह अपने आप आपकी फोटो को cartoon मे बदल देगा।

इसमे बहुत प्रकार के cartoon के effects है जो बहुत अच्छा होता है। इसको 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है तथा 4.1 की रेटिंग मिली है इस ऐप को।

इसी प्रकार नीचे और भी अन्य Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट दी है link के साथ सभी लगभग एक जैसे ही है बस इसको download करें और प्रयोग करे।

तो आपको मेरे द्वारा दिया गया Photo Edit Karne Wala Apps का list कैसा है लगा जरूर बताएं तथा अगर आपको इससे संबंधित और भी कुछ जानकारी चाहिए या कुछ नया जो इस वेबसाइट मे जरूरी है तो नीचे कमेंट करके जरूर बातएं तथा इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद…

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment