101+ New Good Morning Status In Hindi | Good Morning Status 2024

इस पोस्ट में आपको New Good Morning Status In Hindi की पूरी लिस्ट दी गई है। आप मे से कई लोगों को इस प्रकार के लिस्ट की जरूरत होती है। क्योंकि हर कोई अपने whatsapp, facebook पर New Good Morning Status लगाना चाहता है।

तो इस पोस्ट के द्वारा मैने आपकी इस समस्या का पूरा हर निकाला है। यहाँ आपको लगभग सभी Hindi Good Morning Status की लिस्ट दी गाई है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है तथा उसको download भी कर सकते है। इसमे आपको Good Morning Status For Whatsapp, facebook तथा instagram के लिए दिया गया है।

Advertisements

इस प्रकार के अन्य गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में मे दिया गया है। आप पूरे इंटरनेट पर देख लें पर आपको जो जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी, और जो भी अच्छे तथा नये गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में मिलेंगे पो हर जगह नहीं मिलेंगे। तो चलिए जानते है इसके बारे मे और आप अपनी पसंद के लाइन को download करें।

Good Morning Status In Hindi

☆खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।☆
**Good Morning

☆भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो ?कमजोरी बन जाता है।☆
**Good Morning

☆इस दुनिया में कोई भी महान पैदा नहीं होता है,
महान बना जाता है कुछ आदतों को ?छोड़कर और कुछ मेहनत करके।☆
**Good Morning

☆माना की मैं अमीर नहीं हूं,
यह बात तो सच है,
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो,
उसका हर गम खरीद सकता हूं।☆
**Good Morning

☆दुनियां का सबसे खूबसूरत पौधा,
विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नहीं ?दिलों में उगता है।☆
**Good Morning

☆ये हमारी सूर्योदय ⛅ SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी ? लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो ? जाते हैं☆
**Good Morning

good morning status in hindi love

Also See – Captions For Girls In Hindi

गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में

☆जो बीत गया उसे बार बार याद करने से कोई फ़ायदा नहीं है,
उठो और अपने आज की इस ?दिन को सबसे अच्छा बनाओ।☆
**Good Morning

☆ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में ? जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में ? जियो।☆
**Good Morning

☆किसी भी मोड़ ?पर खड़े हो
जीवन के अपने हौसले को न छूटने देना,
संभाल के रखना इस हंसी को,
किसी गम को ?इसे न लूटने देना।☆
**Good Morning

☆अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी,
क्योंकि यहां पर गधे भी आपको घोड़े बनने की सलाह देते हैं।☆
**Good Morning?

☆आपके समय सीमित है इसे फालतू के कामों में व्यर्थ न करें,
अपने सपनों के? लिये जीना शुरू करदें।☆
**Good Morning

☆अच्छा दिल और अच्छी सोच
सब लोगों के पास नहीं होती,
और जिनके ?पास होती है
वो लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते है जैसे की आप।☆
**Good Morning

☆प्यार हुआ और दिल टूट गया,
जिंदगी का मनोबल छूट गया,
यह सब सच नहीं है,
बस आँख? खुली और सपना टूट गया।☆
**Good Morning

Good Morning Status In Hindi 2 Line

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता,
मगर कुछ अच्छा तो हर दिन में होता है।

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो
रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे ,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।

उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,
कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो

बिन बुलाये ना जाने क्यों
सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है।

उठ जाओ मेरे दोस्त सपनो में खोने का वक़्त नहीं
सपनो को सच करने का वक़्त है

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning

जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,
हर वो चिजक मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो
– सुप्रभात

Also See – Brother Sister Quotes In Hindi

Good Morning Status For Whatsapp

☆सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा ?किसी ने नहीं।☆
**Good Morning

☆आप केवल सोचते रह जाओगे,
और सब खत्म होता चला जायेगा समय कीमती है
अभी से शुरुआत कीजिये?।☆
**Good Morning

☆मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान? तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।☆
**Good Morning

☆मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और आपकी ?हर सुबह अच्छी हो।☆
**Good Morning

☆ख़ूबसूरत हो जाती है वो ?️ सुबह”
जब आपकी ?Morning wish ♥️ ”
आ जाती है”
Have A Nice Day☆
**Good Morning

☆दिल पर ना लीजिये बात यदि कोई इंसान आपको बुरा कहे,
क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं है ?जिसे सब अच्छा कहें।☆
**Good Morning

Also See – Best Comments For Girls Pic

Good Morning Status For Facebook

☆ हर सुबह हमारा नया जन्म होता है,
आज हम जो करते हैं वह? सबसे ज्यादा मायने रखता है☆
?Good Morning?

☆ भविष्य के बारे में सोचो,
अपने जीवन को? आनंदमय होने दें☆
?Good Morning?

☆ प्रत्येक सूर्योदय आपके सपनों को आशा देता है ?और आपकी योजनाओं को प्रकाश देता है☆
?Good Morning?

☆ बुढ़ापा अनिवार्य है,
बड़ा होना वैकल्पिक है☆
?Good Morning?

☆ आप किसी मुसीबत की चिंता करते हो ?तो वो दुगनी हो जाती है लेकिन जब आप उस पर मुस्कुराते हो,
यह बुलबुले की तरह गायब हो जाता है इसलिए हमेशा ?अपनी समस्या पर मुस्कुराओ मुस्कुराते रहो☆
?Good Morning?

☆ कुछ भी असंभव नहीं है जब
भगवान आपकी तरफ है☆
?Good Morning?

☆ हर नया दिन आपके जीवन को बदलने का एक और मौका है।
इस पल को ?याद मत करो☆
?Good Morning?

Also See – SBI Bank Se Loan Lena Sikhe

Good Morning Status In Hindi Love

मेरी हर सुबह तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की? हाँ सच में धरती पर भी परियां होती हैं।
?Good Morning?

सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी,
हो गयी मुस्कुरा? कर दिन की शुरुआत हमारी।
?Good Morning?

तेरी याद से शुरू होती हैं मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे? कह दूँ कि मेरा दिन खराब हैं।
?Good Morning?

काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे,
के मेरी ? आँख खुले तेरी आवाज से।
?Good Morning?

काश उनका चेहरा आता रोज हमारे ख्वाब में
मर जाते पर नींद ? से उठने की जुर्रत नहीं करते।
?Good Morning?

लफ़्ज जो तेरे सुबह की चाय से भी हैं मीठे,
डर हैं इनकी भी ? आदत कही ना लग जाए हमें।
?Good Morning?

देखु तुझे तो दिन ढले, देखूं तुझे तो रात हो,
मुझको भी चेन आये ना, ? जब तक ना तुझसे बात हो।
?Good Morning?

सुबह की किरन बोली उठ देख क्या नजारा हैं,
मैंने कहा “रुक पहले उसे तो SMS ? कर लूँ जो सुबह से भी प्यारा हैं”
?Good Morning?

Also See – PSI Ka Full Form

तो आपको यह Good Morning Status In Hindi की पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। बाकी OPGYAN.COM से जुड़े रहे आपको यहाँ और भी अच्छी-अच्छी जानकारीयां मिलेगी इसके माध्यम से।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment