SBI Bank Se Loan Kaise Le In Hindi | Home Loan, Personal Loan

इस पोस्ट मे आपको SBI Bank Se Loan Kaise Le यानी SBI Bank Personal Loan Apply Online की पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है।

आप लोगों मे से लगभग हर किसी का एसबीआई बैंक मे account तो होगा ही, पर आपको SBI Bank Se Loan लेने की जानकारी नहीं होगी।

Advertisements

अगर आपको Education Loan, Business Loan, House Loan, Auto Loan आदि अगर लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में SBI Bank Se Loan Kaise Le की जानकारी दि गई है, जिसके द्वारा आप जान जाएंगे कि आप एसबीआई से लोन कैसे ले सकते है तथा किस-किस को लोन मिल सकता है SBI Bank से तो चलिए जानते है इसके बारे में।

SBI Bank Se Loan Kaise Le In Hindi

SBI Bank Se Loan Kaise Le

तो आगर आपको SBI Bank Se Loan लेना है, या फिर आप आपको लोन लेने की जानकारी लेनी है, तो इसमे इसके बारे मे सबकुछ बताया गया है। SBI बैंक से लोन लेने के लिए आपको एसबीआई के निर्देशों के अनुसार ही आप SBI मे Online Loan Apply कर सकते है।

तो आपको अगर SBI से लोन लेना है तो आपको सबसे पहले SBI से लोन लेने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों के अनुसार ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

यहाँ आप यह भी जान लें की SBI Bank लोन देने से पहले बेसिक जानकारी इसलिए लेता है कि उसी के आधार पर वह बैंक आकड़ा लगा सकता है कि आप को कितना लोन दिया जा सकता है और भविष्य मे आप बैंक को लिए चुका पायेंगे की नही इस कारण इस सबकी जानकारी लेता है।

SBI Bank Home Loan Apply Online

SBI Bank Se Loan Lene Ke Liye Requirements

  • SBI Bank मे loan लेने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और 70 साल तक होना चाहए।
  • कमाई का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।
  • Cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  • अगर Business वाले है तो आपकी सलाना आय 240000 रूप होनी चाहिए।

तो आपको SBI Bank Se Loan मिलेगा।

SBI बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • RTI Or GST Details
  • ID Proof
  • Pan Card
  • Account statement
  • सैलरी प्रूफ
  • Address Proof
  • Loan application form
  • Property documents

Sbi Bank se home loan kitna milega?

SBI Bank 30 लाख से 70 लाख तक का भी लोन मिल सकता है।

Sbi Home Loan Interest Rate?

एसबीआई बैंक आपको 6.70% के दर से लोन देता है। तो आपको लोन लेने के बाद इसी दर से लोन देने पड़ेगा।

इसे भी जानें-

SBI Bank Se Loan Kaise Lete Hain

यहाँ नीचे मैने पूरी प्रारूप बता दिया है कि आप SBI Bank Se Loan Kaise Le सकते है, तो चलिए जानते है SBI Bank Personal Loan Apply Online के बारे मे Step To Step यानी चरणों मे-

  • सबसे पहले SBI बैंक की website पर आपको Visit करना होगा, जहाँ से आप Personal Loan, Auto Loan, Home Loan, Education Loan दे सकते है।
  • फिर SBI बैंक वेबसाइट पर Apply करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • यहाँ से आप Auto Loan, Home Loan, Personal Loan, Education Loan, Mortgage Loan से सकते है।
  • फिर अगले पेज मे आपको SBI Loan Application Form Fill करना होगा, जिसमे आपको सही details देनी होगी।
  • फिर आपको फॉर्म को Submit करने के बाद Loan देने वाले अधिकारी आपके details की जाँच करेंगे।
  • फिर आपको लोन पास होगा।
  • फिर यदि आप Loan के लिए योग्य होंगे तो आपके Loan के Approval की जानकारी फोन पर दिया जाएगा और आपको लोन आपके दिए गये बैंक के खाते मे डाल दिया जाएगा।

तो मेरे ख्याल से अब आपको SBI Bank Se Loan Kaise Le की जानकारी पूरी मिल गई होगी तथा SBI Bank Personal Loan Apply Online के बारे मे भी जानकारी इस पोस्ट मे मैने दे दी है।

अगर आपको SBI Bank Loan से संबंधित और कोई जानकारी अगर चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछे और पोस्ट को शेयर जरूर करें। धन्यवाद…

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

2 thoughts on “SBI Bank Se Loan Kaise Le In Hindi | Home Loan, Personal Loan”

  1. हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. मुझे अच्छा लगता है जब लोग एक साथ मिलते हैं और विचार साझा करते हैं। बढ़िया ब्लॉग। इससे प्रेरित होकर मैंने एसबीआई कार लोन विजिट के बारे में भी लिखा है।

    Reply

Leave a Comment