इस पोस्ट के द्वारा आप Digital Voter ID Card Download Kaise Kare के बारे मे बताया गया है। आप मे से कई लोग आज के समय मे मतदान करते होंगे ही। तो उन्हे यह e-epic card download जरूर करना चाहिए।
बहुत लोगों के पास यह कर्ड नहीं होता है, तो उन्हे यह प्रश्न हमेसा “डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे” के बारे मे तो मैने इसकी पूरी जानकारी दी है। जिसको आप पूरा देखें और आसानी से Mobile Se Voter ID Card Download Kare.
Digital Voter ID Card 2022 Kya Hai
वोट करने के लिए भारत में वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। यह वोटर आईडी कार्ड नागरिक के पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है। भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में एक डिजिटल मतदाता पहचान पत्र लॉन्च किया है जिसे मतदाता फोटो पहचान पत्र या ई-ईपीआईसी के रूप में जाना जाता है।
Digital voter id card download ऑफिशियल वेबसाइट से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। धारक इसे प्रिंट और लेमिनेट भी कर सकता है। धारक इस कार्ड को फोन या कंप्यूटर के डिजी लॉकर में भी रख सकता है। इस कार्ड को धारण करने वाले व्यक्ति को भारत में एक पंजीकृत मतदाता के रूप में मान्यता दी जाएगी।
यह कार्ड एक गैर-संपादन योग्य प्रारूप में है। यह कार्ड नए रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किया जा रहा है। इस कार्ड में छवियों और जनसांख्यिकी जैसे सीरियल नंबर, भाग संख्या, आदि के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड भी मौजूद है।
इस कार्ड को वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए फॉर्म रेफरेंस नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड का फ़ाइल आकार 250 केबी है।
सेवा का नाम | Voter Id Print Or Voter List Download |
सेवा प्रदाता | Election Commission |
मतदाता सूची डाउनलोड | Click Here |
E-Voter Card Download | Click Here |
e-EPIC Card के लाभ – डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के लाभ और विशेषताएं
Digital Voter ID Card Download करने से पहसे e-epic card के बारे मे भी जान लें क्योंकि इसके बारे मे भी आप जानकारी अवश्य होनी ही चाहिए।
- भारत में वोट करने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है
- इस कार्ड में छवियों और जनसांख्यिकी जैसे सीरियल नंबर, भाग संख्या आदि के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड भी मौजूद है
- इस कार्ड को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर मतदाता पोर्टल या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है
- धारक इसे प्रिंट और लेमिनेट भी कर सकता है
- इस कार्ड को फोन या मोबाइल में डिजिलॉकर में भी स्टोर किया जा सकता है
- इस कार्ड को धारण करने वाले व्यक्ति को भारत में एक पंजीकृत मतदाता के रूप में स्वीकार किया जाएगा
- यह कार्ड गैर संपादन योग्य प्रारूप में है
- इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रपत्र संदर्भ संख्या का भी उपयोग किया जा सकता है
- इस कार्ड का फ़ाइल आकार 250 KB है
- इसे आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है
- यह मतदाता पहचान पत्र नागरिक के पहचान प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है
- भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड लॉन्च किया है जिसे मतदाता फोटो पहचान पत्र या ई-ईपीआईसी के रूप में भी जाना जाता है
Digital Voter ID Card आवश्यक दस्तावेज़
- निवास प्रमाण
- आयु प्रमाण
- आधार कार्ड
- राशन पत्रिका
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- मोबाइल नंबर
Digital Voter ID Card डाउनलोड कैसे करे – Download e-EPIC Card Online @NVSP.in
अगर आपको E-Voter Card Download Online करना है तो, इसके द्वारा आप voter id card download with photo uttar pradesh के लिए कर सकते है। याद रहे इसके द्वारा आप केवल duplicate voter id card download कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step 2: आपके सामने होम पेज खुलेगा, होमपेज पर आपको लॉग इन/रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
Step 3: अब यदि आप पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा
Step 4: यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं तो आपको पहले उस पर पंजीकरण करना होगा और फिर लॉगिन करना होगा
Step 5: इसके बाद आपको डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करना होगा, अब आपको EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा
Step 6: उसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा (यदि मोबाइल नंबर ई रोल के साथ पंजीकृत है)
Step 7: अब आपको डाउनलोड e-EPIC . पर क्लिक करना है, अगर मोबाइल नंबर ई-रोल में रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको केवाईसी पूरा करने के लिए ई केवाईसी पर क्लिक करना होगा
Step 8: अब आपको फेस लाईवनेस वेरिफिकेशन पास करना होगा, उसके बाद आपको केवाईसी पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा
Step 9: इसके बाद आपको डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करना होगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Digital Voter ID Card Kaise Download Kare Voter Portal Se
इस भाग मे मैने digital voter id card download करने के बारे मे बताया है। जिसके आधार पर आप आसानी से voter id card download with photo कर सकते है मोबाइल पर हमेशा के लिए। इसे हम e-epic card download भी कहते है।
- मतदाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं, आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- होमपेज पर आपको लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और फिर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो सबसे पहले आपको क्रिएट ए अकाउंट पर क्लिक करना होगा और उस पर रजिस्टर करना होगा।
- अब आपको डाउनलोड ई एपिक पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको डाउनलोड e-EPIC . पर क्लिक करना है, आपके डिवाइस में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Digital Voter ID Card FAQ
e-EPIC का फुल फॉर्म क्या है ?
e-EPIC Ka Full Form इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड होता है।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
आप nvsp.in portal के माध्यम से अपना epic voter id card download कर सकते है। इसको आप आगे निर्देश के अनुसार download कर सकते है… Read More
E-epic card download kaise kare?
ई-ईपीआईसी के platform पर जा कर आप इसको download कर सकते है। बाकी कैसे करना है इसकी जानकारी आगे पोस्ट मे दी गई है।
तो आपको Digital Voter ID Card Download Kaise Kare (डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे) की जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं बाकी पोस्ट को शेयर करना न भूलें।
इसे भी जरूर पढ़ें-