Voter ID Card Aadhar Link: वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करें, Link Voter ID with Aadhaar Card

इस पोस्ट मे आपको Voter ID Card Aadhar Link के बारे मे बताया गया है, क्योंकि कई लोगों के Aadhaar Card Voter ID Card Link करवाना है। तो मैने यह पोस्ट तैयार की है, जिससे की आपको इसकी पूरी जानकारी हो जाएगी।

Voter ID Card बहुत ही जरूरी दस्तावेज है भारत मे रहने वाले हर नागरिक के लिए, इसी के साथ Voter ID Card आपके पास है तभी आप देश मे होने वाले मतदन मे भागीदार हो पाएगे, तो चलिए जानते है, voter id link with aadhar card online के बारे में।

Advertisements
Link Voter ID with Aadhaar Card

Aadhaar Card Voter ID Card Link

भारत सरकार ने यूआईडीएआई Voter ID Card Aadhar Link के बारे में एक नया अपडेट जारी किया है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है।

अब भारतीय नागरिकों को voterportal.eci.gov.in, www.nvsp.in पर Official Portal के माध्यम से आधार को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करना होगा। उम्मीदवार online mode, ऑफलाइन मोड, एसएमएस और मोबाइल फोन के माध्यम से nvsp पोर्टल के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं।

Seeding the Voter ID Card through NSVP Portal Overview

Higher AuthorityNational Voters Services Portal
Aadhaar Card Voter ID Card Link DateAvailable Now
Registration ModeOnline Mode And Mobile Mode
Official Websitevoterportal.eci.gov.in
www.nvsp.in

Voter ID Card Aadhar Link

how to link aadhaar with voter id through mobile

Aadhaar Card Voter ID Card Link से जोड़ने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नए विधेयक को मंजूरी दी। 18 वर्ष की पूर्ण आयु वाले उम्मीदवार हर साल चार अलग-अलग तिथियों पर मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र हैं। भारत सरकार ने Voter ID Card Aadhar Link से जोड़ने का निर्णय लिया है।

आधार कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति का बायोमेट्रिक विवरण होता है और इससे नकली मतदाताओं की संभावना कम हो जाएगी। उम्मीदवार आधार कार्ड को ऑनलाइन मोड, ऑफलाइन मोड, एसएमएस के माध्यम से या बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर मतदाता पहचान पत्र से लिंक कर सकते हैं। वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के कई तरीके हमें यहां दिए गए हैं।

How to Link Aadhaar Card With Voter ID Online

तो इस भाग मे आपको voter id se aadhar card link kaise kare के बारे मे बताया गया है। तो आप इसको पूरी तरह से जानें और अपना Voter ID Card Aadhar Link करवालें।

Advertisements
voter id link with aadhar card online
वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

Step 1: एनवीएसपी मतदाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाएं

Step 2: लॉगिन पृष्ठ की जाँच करें और मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी / मतदाता पहचान संख्या दर्ज करें। अगर रजिस्टर्ड नहीं है तो “क्रिएट ए अकाउंट” पर क्लिक करें और फिर लॉग इन करें।

Step 3: अपना पासवर्ड, सुरक्षा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें, अपने जिले का नाम और राज्य का नाम सत्यापित करें।

Voter ID Card Aadhar Link
Voter ID Card Aadhar Link

Step 4: व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें, खोज बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अपने विवरण को सरकारी डेटाबेस से मिलाएँ।

Step 6: अब Feed Aadhar No. Button पर क्लिक करें और उसे Open करें।

Step 7: फिर आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी डालें, इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 8:अब आप सफलतापूर्वक अपने आधार को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर लें और आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

How To Link Aadhaar With Voter Id Through Mobile

Voter ID Card Aadhar Link करने के लिए आपको मोबाइल के माध्यम से आधार को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए। जिससे की आप Aadhaar Card Voter ID Card Link Through Mobile से कर सकते है।

  1. सबसे पहले Register Mobile Number से massage box खोलें।
  2. इसके बाद आपको SMS <EPIC Number or Voter Id card number> <SPACE> <Aadhar No> Type करके 166 और 51959 पर Send कर दें।
  3. इसके बाद आपका Link Aadhaar With Voter Id Through Mobile हे जाएगा।

Voter ID Card Aadhar Link Offline Methods

बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को ऑफलाइन मोड में लिंक करने का अधिकार है।

उम्मीदवारों को बूथ स्तर के अधिकारी को वोटर आईडी से आधार लिंक का आवेदन पत्र जमा करना होगा। बीएलओ विवरण को सत्यापित करता है और आधार को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ता है।

Voter ID Card Aadhar Link कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से

उम्मीदवार को कस्टमर केयर नंबर (1950) पर कॉल करके आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 1950 डायल करना होगा और कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव निर्देशों का पालन करना होगा, लिंक प्रक्रिया के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करना होगा।

FAQ Voter ID Card Aadhar Link

वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक की स्थिति कैसे जांचें?

आप आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड लिंकिंग स्थिति की जांच कर सकते हैं।

वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

एनवीएसपी मतदाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट @ वोटरपोर्टल.eci.gov.in पर जाएं। फिर आप … Read More

How To Link Aadhaar With Voter Id Through Mobile?

बस अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक टेक्स्ट संदेश भेजें और आपको दिए गए चरणों का पालन करें, जिसमे आगे आपको … Read More

तो आप सभी को Voter ID Card Aadhar Link तथा Link Voter ID with Aadhaar Card की जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर इससे संबंधित कोई जानकारी और कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करे। बाकी पोस्ट को शेयर करना न भूलें।

इसे भी जरूर पढ़ें-

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment