5+ Best Bike Wala Game Download For Android

नमस्कार, आज इस पोस्ट मे आप Best Bike Wala Game के बारे मे जानेंगे। आप मे से बहुत लोगों को Bike Racing का गेम बहुत पसंद होता है। तो इस पोस्ट मे मैने आप सभी के लिए बाइक का गेम की लिस्ट लाई है। जिसमे मैने उन सभी bike games को रखा है जिनको आप अपने Android Mobile से आसानी से खेल सकते है।

बहुत लोग अभी-भी एक ही प्रकार का गेम खेल कर बोर हो जाते होंगे। तो अगर आप भी एक ही प्रकार का Android Game खेल कर बोर हो गय हैं तो आप इस गेम को खेल सकते है। इस बाइक के गेम मे जो मजा आयेगा वो शायद ही किसी और गेम मे आपको आये।

Advertisements
bike wala game download

Bike Wala Game Download APK

1. Real Bike Racing 3D

bike wala game

अगर आप लोगों को बाइक रेसिंग वाला गेम खेलना है तो आप इस वाले Bike Game को चुन सकते है। अभी के समय के हिसाब से यह गेम गुगल प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा पसंद किया जाना वाला गेम है। इस गेम मे आप कई प्रकार के बाइकें मिलती है तथा इसी के साथ इसमे और कई प्रकार के रेसिंग करने वाले ट्रैक है।

इसे भी देखें- Tractor Wala Game

इसमे हर बाइक को काफी अच्छे से दिखाया गया है। जिनका ग्राफिक्स काफी अच्छा है। जिससे इस गेम को खेलने मे काफी मजा भी आता है। तो अगर आपको कोई नये प्रकार का गेम खेलना है तो आप इस वाले को जरूर चुने और जरूर खेलें।

2. Real Moto 2- New Bike Race Game 3D

bike racing wala game

Real Moto Bike Wala Game भी देखा जाये तो एक बहुत ही अच्छा गेम है। इसमे दिखाई गई हर चीज़े काफी अच्छी लगती है। इसी के साथ इस गेम मे रेसिंग ट्रैक को भी काफी अच्छे से दर्शाया गया है। इस गेम मे आगे भी कई प्रकार के सुधार किये जा रहे है। जिससे ये गेम और अच्छा होता जा रहा है।

Advertisements

तो अगर आपको एक और अच्छा अनुभव चाहिए गेम खेलने का तो आप इस गेम का जरूर खेलें। इसमे आपको काफी मजा आयेगा। लगेगा की आप PC पर ही Bike Game खेल रहे है। इस गेम को प्ले स्टोर पर अब तक 3.9 की रेटिंग मिली है 5 मे से और इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

3. Traffic Rider – Super Bike Wala Game

bike race game download

यह भी एक बहुत ही अच्छा New Bike Race Game है। जिसको खेलने पर भी आपको बहुत मजा आयेगा। इस गेम मे मै आपको यह बताना चाहता हूँ कि, इस गेम मे कोई रेस वाला काम नहीं करना है। बस आपको गाड़ीयों से बचते हुए इस गेम के पड़ाव को पुरा करना है। इसी नाते यह गेम काफी मजेदार हो जाता है।

अगर आप कहीं अकेले बैठ का किसी का इंतेजार कर रहे है तब आप इस गेम को खेल सकते है। बहुत ही ही छोटा है यह Bike Wala Game जिसको आप कहीं पर भी आराम से खेल सकते है। इस पूरी तरह से Offlice racing game है। तो अगर आपको यह गेम पसंद आया हो तो आप इस गेम को जरूर download करें।

इसे भी देखें- Truck Wala Game

इस गेम को अबतक 4.2 रेटिंग मिली है 5 मे से तथा इसको अबतक 100 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस तरह से यह काफी अच्छा bike race game download करने के लिए है।

4. SBK16 Official Bike Wala Game

Bike Race Game

Bike Race Game की कड़ी मे यह अगला बाइक रेसिंग का गेम है। SBK16 इस कड़ी मे काफी अच्छा गेम है। ये थोड़ा पुराना तो हो गया है, पर हां यहाँ यह जानने की बात है कि इस गेम मे दी गई ग्राफिक्स कई अन्य के मुकाबले काफी अच्छी है।

इस बाइक गेम मे कई प्रकार के रेसिंग ट्रैक दिये गये है। जिससे की आपको ये गेम खेलने मे काफी मजा आने वाला है। तो अगर आपको एक बड़िया ग्राफिक्स वाला गेम खेलना है तो आप इस गेम को जरूर खेलें और पुरा आनंद ले।

SBK16 Official Bike रेसिंग गेम मे कई प्रकार बाइकों को भी रखा गया है, जिनको आप बाद मे अपग्रेड करके खेल सकते है तथा और भी अन्य प्रकार के काम आप इस बाइक से कर सकते है। गेम मे बाइक की हैण्डलिंग भी काफी अच्छी दी गई है। जिससे की इसे चलाने मे एकदम असली बाइक का अनुभव होता है।

इस Bike wale game को गुगल प्ले स्टोर पर अबतक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इस गेम को 4.2 की रेटिंग मिली है 5 मे से गुगल प्ले स्टोर पर, तो बस गेम खेलने के लिए एक गेम को तुरंत दिये हुए लिंक से डाउनलोड करें।

5. MotorBike: Traffic & Drag Racing I New Bike Race Game

MotorBike Traffic

2021 मे अगर आपको Bike Racing Wala Game खेलना है तो आप इस गेम को भी चुन सकते है। यह गेम भी बाइक गेम को पसंद करने वालो को जरूर पसंद आयेगा। इस गेम के डेवेलेपर ने भी इस गेम मे कई प्रकार की नई चीज़े डाली हैं जिससे ये गेम अन्य बाइक रेसिंग गेम से कुछ अलग हो जाता है।

इस गेम मे भी आपको कई नये प्रकार के रेसिंग बाइक मिलेगी, इसी के साथ अन्य चीज़े जिससे की आप इस गेम मे बाइक को अपग्रेड कर सकते हैं तथा उसका रंग भी बदल सकते है।

इसे भी देखें- Train Wala Game Download

इस गेम को google play store पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इस गेम को 5 मे से 4.0 की रेटिंग मिली है। जिससे यह गेम अन्य गेम के गुकाबले काफी अच्छे गेम की कटेगरी मे आ जाता है। तो इस प्रकार से देखा जाये तो अगर आपको new Bike wala game 2021 मे खेलना है तो आप इस गेम को जरूर चुना बिना किसी सोच विचार के।

Latest Bike Wala Game Download

GameRating/DownloadLink
Real Bike Racing 4.0/20 लाखDownload
Real Moto 2 (Beta) 3.9/10 लाख Download
Traffic Rider 4.2/100 MillionDownload
SBK16 Official Bike Game 4.2/50 लाख Download
MotorBike: Traffic & Drag Racing 4.0/10 लाख Download

Conclusion(निष्कर्ष)

तो यहाँ मैने आपको Bike Wale Game की जानकारी दी है। जिसमे की मैने आपको 5 बाइक के गेम के बारे मे बताया है। जिसमे सभी अच्छे है तथा एक से बढ़ कर एक है। इन सभी गेम मे हर प्रकार के बाइक आपको मिल जायेंगे तथा इन्ही मे आपको हर प्रकार के रेसिंग ट्रैक को बी शामिल किया गया है।

जिससे आपको इन सबी Bike Wala Game खेलने मे मजा आयेगा। बाकी मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताइयेगा।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment