5+ ट्रैक्टर वाला गेम डाउनलोड | Tractor Wala Game Download | Farming Game Android

आप मे से बहुत लोगों को गेम खेलना बहुत पसंद होगा। तो इस पोस्ट मे मैने Tractor Wala Game की लिस्ट बनाई है। जोकि काफी अच्छा गेम होता है। आपने बहुत से गेम खेले होंगे, पर अगर आपने इस तरह के गेम को नहीं खेला है तो एक बार जरूर खेलें। आपको जरूर पसंद आयेगा।

Tractor game को आप Farming Game भी कह सकते है। क्योंकि ट्रैक्टर का काम farming मे ही काम आता है। आप मे से बहुत लोगों ने tractor देखा होगा पर उसको चलाने के मजा आपने शायद ही लिया हो। या फिर खेती संबंधि काम अगर आपको पसंद है, तो उसको आप इस तरह के गेम मे पा सकते है।

Advertisements

तो चलिए अब जानते है कुछ ट्रैक्टर वाला गेम डाउनलोड करने के बारे मे जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल मे इंस्टॉल करके खेल सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री मे।

tractor wala game

Tractor Wala Game Download 2022

1- Farmer Sim 2018 – Tractor Wala Game

tractor ka game

इस लिस्ट मे पहला ट्रैक्टर का गेम Farmer Sim 2018 है। जोकि एक बहुत अच्छा गेम है farming करने के लिए। ये एक प्रकार का tractor simulator game है। जिसमे आपको कई प्रकार के ट्रैक्टर मिलते है जिनको आपको चलाना पड़ेगा और खेती का काम करना पड़ेगा।

इसमे आपको गेहूं, चावल, जैसे फसलो की कटाई बोआई आदि का काम करना होगा और ऐसे ही इसमे और mission को पूरा करना पड़ेगा। जैसे-जैसे आप लेवल पूरा करते जायेंगे वैसे-वैसे इसमे और नये-नये गाड़ी खुलते जायेंगे। जिन्हे आप फिर चला सकते है।

इस गेम को रेटिंग 5 मे से 4.0 की मिली है और इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री मे download कर सकते है। इस tractor game को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने install कर चुका है अपने फोनों में।

2- Farming Simulator 2020 – ट्रैक्टर वाला गेम

tractor simulator wala game

इस tractor wala game की तो बात ही अलग है। इस गेम को आप ये समझिये की इससे अच्छा tractor ka game शायद ही कोई और हो। इसका ग्राफिक्स, ट्रैक्टरों का design, 3D effect सभी कुछ इस गेम मे बहुत अच्छे मे बनाया गया है और इसे खेलने मे भी मजा आता है। आप बस समझिये इसके आलावा कोई और गेम खेलने की जरूरत ही नहीं है अब आपको।

इस गेम मे आपको 70 से अधिक गाड़ीयां देखने को मिलेंगी। जिसमे ट्रैक्टर के अलावा भी की farming के सामान रहते है। इस गेम मे साला चीज़ बहुत अच्छे से इसके developers ने बनाया है जिससे इस गेम क् प्ले स्टोर पर editor choice का दर्जा भी प्राप्त है। पर इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस गेम को खेलने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। इसका मतलब की इस गेम की कीमत google play store पर 500 रूपय है। तो ये गेम आपका फ्री नहीं है।

इस नाते इस गेम को ज्यादा नहीं खेल पात हैं। बाकी इसके कुछ पुराने गेम है जो की 2016 के हैं वे फ्री हैं तो आप उनको भी खेल सकते है। इस गेम को 5 मे से 4.1 की रेटिंग मिली है और ये पूरी तरह से family friendly tractor wali games है।

Also See – Bike Wala Game Download

3- Farming Tractor Driver Simulator: Tractor Wala Games

Advertisements
tractor wala game download

अगर आपको ट्रैक्टर गेम डाउनलोड निशुल्क करना है तो आप इस गेम को चुने। इस गेम की सबसे खास बात यह है कि इस गेम मे आपको भारत के ट्रैक्टर चलाने को मिलेंगे। इसमे जितना भी ग्राफिक्स है वो सब भारत के ही रूप को दर्शाता है।

अगर Indian Tractor wala games की बात होगी तो सबसे पहले हम इसी गेम को चुनेंगे। इस गेम मे आपको 30 से अधिक ट्रैक्टर मिलेगा और उसके साथ जुड़ने वाली ट्रॉली और खेत जोतने के सामान भी आप इस गेम मे प्रयोग कर सकते है। इस गेम मे आपको सामान को लाना और ले जाना है। जिससे आप पैसा कमा कर और अच्छा ट्रैक्टर इस गेम मे खरीद सकते है।

देखा जाये तो इस समय बहुत से लोग इस गेम को अपने मोबाइल मे खेल रहे हैं। Farming Tractor Driver Simulator गेम को अबतक 10 लाख लोगों ने अपने मोबाइल पर download करके खेलना शुरु कर दिया है और यह संख्या बढ़ ही रही है। इसको खेलने वाले लोगों ने इस गेम को 4.4 की रेटिंग दी है 5 मे से जो बहुत ज्यादा है और यह बताती है की यह tractor game कितना फेमस और अच्छा है।

4- Real Farming Tractor Farm Simulator – Tractor wala game

best tractor game android

ये भी एक अच्छा tractor wala game android के लिए है। इस गेम मे भी आपको भारतीय चीजें देखने को मिलेगा। इसमे भारत के गावों मे प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर और अन्य गड़ीयों को भी इसमे जोड़ा गया है, जिससे ये गेम खेलने मे बहुत ज्यादा मजा आयोगा आपको।

इस गेम का कलर और ग्राफिक्स भी अच्छा है। सारे ट्रैक्टर को बहुत अच्छे से design करके बनाया गया है, जिससे उनका simulation काफी अच्छे से काम करता है। इस tractor simulator wala game मे और भी अपडेट से कंपनी देती रहती है, जिससे इस गेम का ग्राफिक्स और क्वालिटि दोनों बढ़ता रहता है।

इस गेम को रेटिग भी बहुत अच्छी मिली है। इसकी रेटिंग की अगर बात करें तो, इसे 4.4 की रेटिंग मिली है तथा इस ट्रैक्टर गेम को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने google play store से free मे download किया है।

Also See – Cryptocurrency In Hindi

5- Farming Master 3D – ट्रैक्टर वाला गेम डाउनलोड

3d tractor game android

Farming Master भी अच्छा tractor farming wala simulator game है। इस गेम को बनाने वालों ने इस गेम मे बहुच अच्छे से काम किया है। जिससे इस गेम की साइज भी बहुत छोटी हो गई है और इसमे कई प्रकार के चीजों को भी जोड़ा गया है।

एक बात और की यह गेम स्पेशल रूप से केवल ट्रैक्टर के लिए ही बना है तो इसमे अधिकतर आपको स्वराज ट्रैक्टर गेम की ही चीज़े देखने को मिलगी। बाकी इसमे controller भी काफी अच्छे से दिया है जिससे ये गेम खेलने मे और मजा आता है।

इस गेम को 5 मे से 4.0 की रेटिंग मिली है तथा इसको 50 लाख से भी अधिक लोगों ने इस गेम को अपने mobile phones मे download भी किया है। वैसे भी आप एक गेम कितना खेलोगे। कुछ नया जरूर होना चाहिए जीवन मे, इसलिए इस tractor game को download करे और जरूर खेलें।

Conclusion

तो ये थे कुछ best tractor wala game की लिस्ट जिसे आप लोग जरूर एक बार खेलें और अगर आपके घर मे बच्चे भी मोबाइल से गेम खेलते है तो उनको भी ये गेम जरूर दें।

इस प्रकार के गेम से बच्चो के दिमाग का विकास काफी तेज़ी से होता है। इससे बच्चे की सोचने और समझने की क्षमता भी बढ़ेगी, पर ज्यादा देर तक बच्चो को गेम नहीं खेलने दीजियेगा। आपको पोस्ट कैसा लगा जरुर बताएं तथा इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद…

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment