क्या आप को Gadi wala game Khelna पसंद है? अगर हाँ, तो इस पोस्ट मे मै आपको कुछ सबसे अच्छे gadi ki game के बारे मे बताउंगा। जिसे आप सभी अपने मोबाइल से खेल सकते है।
आप मे से बहुत लोग बोर होते है और सोचते है कि काश कोई ऐसा गेम हो जिसे आप खेल सकेत और आपको मजा भी आये। तो इन गेम के बारे मे आप जरूर जाने इन सभी मे मै आपको सारी जानकारी दूंगा।
बहुत से लोग बड़ी-बड़ी गाड़ी को चलाना चाहते है। पर, असल मे ऐसा होने संभव नहीं, तो अगर आप उन सभी बड़ी छोटी गाड़ी का अनुभव लेना चाहते है तो आप इस gadi wala android game download जरूर करें और खेलें भी। तो चलिए अब gadi ka game dikhaiye.
Best Gadi Wala Game For Android List
Name | Rating/Downloads | Link |
Asphalt 9: Legends | 4.5/50 Million | DOWNLOAD |
NFS: No Limits | 4.1/100 Million | DOWNLOAD |
CSR Racing 2 | 4.6/10 Million | DOWNLOAD |
Traffic Racer | 4.5/100 Million | DOWNLOAD |
Drift Max Pro | 4.5/50 Million | DOWNLOAD |
Earn to Die 2 | 4.4/5 Million | DOWNLOAD |
Real Racing 3 | 4.5/100 Million | DOWNLOAD |
GT Racing 2 | 4.5/10 Million | DOWNLOAD |
1. Asphalt 9: Legends – गाड़ी वाला गेम डाउनलोड
अगर बात किसी गाड़ी वाले गेम की हो तो Asphalt का नाम न आये ऐसा हो नहीं सकता। मेरे ख्याल से आप ने कभी न कभी इस गेम का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं भी सुना तो भी आप इस गेम को जरूर खेलें।
Asphalt गेम एक बहुत ही फेमस gadi wala game android है। जिसे आप अपने मोबाइल मे फ्री मे download करके खेल सकते है। इसमे आपको 100+ से भी अधिक गाड़ी चालाने को मिलेंगी। जिसे आप जैसे चाहे वैसे चला सकते है।
इस गेम को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गाड़ी के गेम को 5 मे से 4.5 की रेटिंग भी मिला है, जो वाकई काफी अच्छा है।
यह गेम खेलने मे भी अच्छा है और इसका graphics भी बहुत अच्छा है देखने मे। इसमे आप offline car racing और online car racing दोनो कर सकते है। online मे आप अपने दोस्तो के साथ इस गेम को खेल सकते है।
2. Need for Speed: No Limits – गाड़ी वाला गेम
यह कंपनी भी कई सालों से कार रेसिंग यानी gadi ka game बनाते आ रहे है। इसी मे Need for Speed No Limits भी एक बहुत ही अच्छा और फेमस गेम है। ये भी गेम आप google play store से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
इस गेम को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इसको 4.1 की रेटिग मिली है 5 मे से। NFS एक बहुत ही अच्छी series है । इसी नाते अगर आप कोई gadi wala game ढूंढ रहे है तो ये आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।
इस गेम मे भी आपको कई बड़ी कंपनीयों के कार चलाने को मिलेगी। आप बस गेम खेलते जाइये ये सारे कार अपने आप खुलती जायेंगी। इसमे आप कार को अपग्रेड भी कर सकते है, ट्रैक चुन सकते है, कार का रंग बदल सकते है और भी इसी तरह के अन्य काम आप इस gadi ke game कर सकते है।
इसे भी देखें- Photo Par Naam Likhne Ka App
3. CSR Racing 2 – Gadi Wala Game
अगर आपको Compititive gadi game पसंद है तो ये गाड़ी वाला गेम चार पहिया आपके गेम के रोमांच को और बढ़ा देता है। CSR Racing 2 गेम इसी प्रकार का गेम है।
इसमे दो कार एक सार रेस करती है और जो गाड़ी दोनों मे से पहले लाइन पार करता है वही इस गेम को जीतता है। इसमे भी आपको कई प्रकार की गाड़ीयां मिलेंगी जिनका प्रयोग कर आप गेम जीत सकते है।
आप गाड़ीयों को अपग्रेड भी कर सकेत है और इसी तरह के कई काम आप इस गेम मे कर सकते है। इस गेम को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इसकी रेटिंग भी 5 मे से 4.6 की है।
4. Traffic Racer – नई कार गेम
अगर आपको बड़े गेम खेलना पसंद नहीं या फिर आपके मोबाइल मे जगह नहीं है या फिर आपका मोबाइल उतना अच्छा नहीं की बड़े गेम चला सके। तब आप इस गाड़ी वाला गेम को खेलें। बाकी फोन चाहे जैसा हो Traffic Racer भी एक बहुत अच्छा offline gadi game है, जो वाकई बहुत अच्छा है।
यह गेम इसना ज्यादा फेमस है कि इस गेम को google play store पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार इस gadi ka game download किया जा चुका है। इसको रेटिंग भी 5 मे से 4.5 की मिली है।
इस गेग का ग्राफिक्स भी अच्छा है। बस आपको इस गेम आप अपनी गाड़ी को ट्रैफिक से बचाते हुए निकालना है। सुनने मे आसान है पर एक बार खेल कर देखें, रोमांच से भरपूर है ये गेम।
इसे भी देखें- Ganna Sunne Wala Apps
5. Drift Max Pro – बोलेरो गेम डाउनलोड
अगर आपको कार रेसिंग गेम बहुत पसंद है और साथ मे drifting भी पसंद है तो इस गेम मे आपको drifting का जितना मजा मिलेगा उतना शायद ही किसी कार रेसिंग के गेम मे मिले।
इस gadi ke game मे आपको कई प्रकार की गाड़ीया चलाने को मिलेंगी। इसमे हर गाड़ी को एकदम असली वाली गाड़ी मे मिला कर बनाया गया है। जिससे आपको खेलने और देखने दोनो मे मजा आये।
Drift Max Pro gadi wala game में आपको कई रेसिंग के ट्रैक मिलेंगे जो वाकई काफी अच्छे है रेसिंग के लिहाज से। इसमे drifting करने मे इतना मजा आता है जितना शायद किसी अन्य गेम मे आये।
इस कार गेम को play store पर अब तक 1 करोड़ से भी अधिक बार download किया जा चुका है तथा इस गेम को भी 4.5 की रेटिंग मिली है 5 मे। जो वाकई किसी नये gadi ka game के लिए काफी अच्छी बात है।
6. Earn to Die 2 – कार गेम रेसिंग वाला फ्री ड्राइविंग
आप अगर कोई ऐसा गाड़ी का गेम ढूंढ रहे है जिसमे आप गाड़ी चलाने के साथ-साथ थोड़ा ऐक्शन भी हो जाये तो, ये गेम आपके हर काम को पूरा कर सकता है। इस गेम का installation file भी छोटा है। जिससे ये आपको फोन मे ज्यादा जगह नहीं लेता है।
इस गेम को गुगल स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है तथा इसको अब तक 4.4 कि रेटिंग भी मिल चुका है। इस गेम मे आपको level पार करना है तथा साथ मे रास्ते मे जो भी zombie आये उसको मारते हुए आपको इस गेम को खत्म करना है।
इसे भी देखें- Train Dekhne Wala Apps
इसमे भी कई नये नये लेवल है तो की आपको इस गेम से बान्धे रखते है। कई प्रकार की गाड़िया भी है जिनको प्रयोग आप अपने गेम मे कर सकते है।
7. Real Racing – Gadi Wala Game
रियल रेसिंग Car wala game लिस्ट का अगल काफी अच्छा कार रेसिंग गेम है। इसमे आपको हर प्रकार की सुपर फास्ट रेसिंग कार मिलती है, जिसको आप रेसिंग ट्रैक पर दौड़ा सकते है। इसमे रेसिंग ट्रैक भी कई प्रकार के दिये है जिससे की इस गेम को खेलने मे और ज्यादा मजा आता है।
इस गेम को Electronics Art ने बनाया है, जोकि काफी अच्छे-अच्छे गेम बनाती है, वो भी मोबाइल फोन्स के लिए। इस गेम मे आपको REAL CARS, 43-Car Grid, 40 Circuits At 19 Real World Locations, Real People, Real Tracks और साथ मे 250 Meticulously Detailed Cars Bugatti, Chevrolet, Aston Martin, Porsche, Mercedes and Audi जैसी कंपनीयो की कार्स इस गेम मे चलाने को मिलगी।
बाकी इस गाड़ी वाले गेम की साइज लगभग 2.5 GB के आसपास है। इसके प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली है तथा 500 million लोगो ने इसे डाउनलोड किया है।
8. GT Racing 2: The Real Car
यह गेम Gameloft Company ने बनाया है, आप इस कंपनी के बारे मे जरूर जानते होगे, क्योंकि यह कम्पनी अपने action गेम के लिेए काफी पसंद की जाती है। मोबाइल के क्षेत्र मे यह कंपनी काफी ज्यादा फेमस कंपनी है। ये कई सालो से मोबाईल को लिए गेम्स बना रही है।
GT Racing 2 एक बहुत ही अच्छा कार रेसिंग गेम है। अगर आप Asphalt, NFS या फिर Real Racing गाड़ी वाला गेम खेल चुके हैं तो आप इस गेम को एक बार जरूर खेंले। इसमे कुछ नया करने का प्रयास कंपनी के द्वारा किया गया है। जो वाकई सराहनीय है। इस गेम को 4.2 की रेटिंग मिली है तथा 10 millions से ज्यादा बार download किया जा चुका है स्टोर से।
इसमे आपको 30 manufacturers:- Ferrari, Dodge, Nissan, Mercedes-Benz, Audi, Ford आदि के 70 से भी अधिक कारे इस गेम मे चलाने को मिलेगी और उनको चलाने के लिए 30 से भी अधिक रेसिंग ट्रैक वो भी 1400 से भी अधिक events के साथ जिससे इस गेम का मजा और दुगुना हो जाएगा। तो अगर आपको Gadi wala game free खेलना है तो इस गेम को तुरंत नीचे दिये लिक से free download करे।
Conclusion
तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी मुझे जरूर बताये। मैने इस पोस्ट मे आपको उन सभी अच्छे गाड़ी वाला गेम डाउनलोड के बारे मे बात कि जिनको खेलने पर शायद ही अपको बेकार लगे। पर हर गेम अपने आप मे बहुत अच्छा है।
अगर आपके पास भी कोई सुझाव हो या कोई ऐसा gadi wala game जो मैने इसमे नहीं जोड़ा है। तो आप मुझे comment मे जरूर बताएं। मै उसे भी इस लिस्ट मे जरूर जोड़ दूंगा।
Nice car games