नमस्कार, क्या आपको नये-नये प्रकार के गेम खेलना पसंद है? अगर हाँ, तो इस पोस्ट मे मै आपको Train Wala Game के बारे मे बताऊंगा। आप मे से बहुत लोगों को गेम पसंद है। पर कब तक एक ही गेम कोई खेेलें। कुछ नया तो होना ही चाहिए क्यों।
तो इसलिए मैनें अपनी इस पोस्ट में ट्रेन के गेम की लिस्ट लाया हूं। आप मे से बहुत लोगो को ट्रेन चलाने वाला गेम जरूर खेलना होगा। क्योंकि हर कोई असली मे ट्रेन तो चला नहीं पाता है। तो, मोबाइल गेम से ही काम चलाना पड़ता है।
इस पोस्ट में मैंने बेहतरीन ट्रेन गेम लिया है जो ना सिर्फ खेलने में अच्छा है बल्कि इसमें ग्राफिक्स भी बहुत अच्छे हैं। कई बार देखा जाता है कि लोग ट्रेन गेम डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन, उनके ग्राफ़िक्स उतने अच्छे नहीं हैं जितने दूसरों के ग्राफ़िक्स होने चाहिए।
इसलिए मैने इन सभी बातो को ध्यान मे रखकर कुछ best train game android और iOS के लिए लेकर आया हूँ। तो मेरी इस पोस्ट को देखें और जो पसंद आये उस गेम को डाउनलोड करके खेलें।
Train Wala Game Android Ke Liye
1. Indian Train Simulator
अगर आपको रेल गाड़ी वाला गेम खेलना है, तो मेरा सबसे पहला सुझाव ये गेम है। जिसका नाम Indian Train Simulator है। इस गेम को बहुत अच्छे से इसके डेवलपर्स ने बनाया है। इसमे हर उस चीज़ को जोड़ गया है जो आप सामान्य रूप मे भारत के स्टेशनों पर देखते है।
इस गेम की सबसे अच्छी बात जो मुझे पसंद आई वह है इस ट्रेन गेम में जो ध्वनि जोड़ी गई है। जिसे हम भारतीय स्टेशनों पर सुनते हैं. उदाहरणार्थ: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। ये सभी चीजें खेल को और भी बेहतर बनाती हैं।
बाकी मैने खुद से भी ये गेम की बार खेला है। इसमे आपको हर प्रकार की सुविधा मिलेगी ट्रेन के स्टार्ट करने से ले कर, उसको चलाने तथा रोकने तक की। इस गेम मे सबकुछ दिया गया है जिससे आप ट्रेन को गेम में कंट्रोल कर सकते है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इस train game को download करके खेला है और इसके 5 मे से 4.2 की रेटिंग भी दी है। तो अगर आपको कोई ट्रेन वाला गेम डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आप इसके install करें।
इसे भी देखें- Truck Ka Game
2. Euro Train Driving
इस लिस्ट मे यह दुसरा काफी अच्छा रेल वाला गेम है। इस गेम का नाम Euro Train Driving है। जैसा इसका नाम है आपको वैसे ही इस गेम मे कई प्रकार की Euro Train देखने को मिलेंगी। इस गेम को यूरोप के तर्ज पर बनाया गया है तो वहाँ का ही लुक इस गेम मे मिलता है आपको।
इस Train Wala Game मे आपको कई प्रकार के नये और अच्छी रेलगाड़ी चलाने को मिलेंगी। इस गेम मे ट्रेन को चलाने के लिए लीवर दिया गया है जिससे आप ट्रेन की स्पीड तेज व धीमी कर सकते है। इसमे आपको पटरी भी बदली होती है जिससे आप किसी और ट्रेन से न लड़ जाये।
इस ट्रेन गेम को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। इसको अभी बहुत तेजी से लोग इंस्टाल कर रहे है आपने मोबाइलों मे। तो आप भी इस गेम को जरूर खेलें।
3. Indian Train Simulator 2018
Indian Train Simulator 2018 भी एक बहुत अच्छा ट्रेन वाला गेम है। अगर आपको ऐसा गेम चाहिए जोकि भारतीय डेवलेपर्स द्वारा बनाया गया हो तो आप इस गेम को चुने। ये गेम पूरी तरह से भारतीय है।
इस रेल गेम मे भाई हर प्रकार की छोटी से छोटी चीजों को जोड़ा है जो आप भारत के शहरो के रेलवे स्टेशनों पर देखते है। इसमे चेन्नई, मुम्बई, दिल्ली, कलकत्ता, लखनऊ जेसे स्टेशनों के नाम आपको इस गेम मे देखनो को मिल जायेगा।
इस गेम में भारतीय ट्रेनों के फॉर्म का ही इस्तेमाल किया गया है. इस गेम में बहुत अच्छे ग्राफ़िक्स के साथ ट्रेन और रेलवे कोच शामिल हैं। ग्राफिक्स के मामले में यह गेम काफी अच्छे से बनाया गया है और इस गेम को हर कुछ महीनों में अपडेट भी मिलते रहते हैं। जिससे यह और भी बेहतर होता जाता है।
इस गेम को 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम को 4.2 की रेटिंग मिली है 5 मे से। मेरी माने तो आप इस गेम को जरूर डाउनलोड करें और खेलें।
4. Egypt Train Simulator Games : Train Games
इस कड़ी मे ये भी एक Train Simulator Game है android के लिए। इस गेम की खास बात ये है कि इस गेम मे आपको Egypt की लुक देखने को मिलता है। इसके ग्राफिक्स को भी बहुत अच्छे से सेट किया गया है जिससे गेम खेलने मे बहुत मजा आता है।
अगर train wala game आपको नये प्रकार का खेलना है तो आप इस गेम को जरूर खेलें। इस गेम अगर आपसे ट्रेन लड़ जाती है तो इसमे उस चीज़ को भी काफी अच्छे से प्रदर्शित किया गया है जो किसी अन्य मे नहीं किया गया है।
Egypt Train Simulator Games को Google Play Store से 1 करोड़ बार download किया जा चुका है। इसको खेलने वाले यूजर्स ने इस गेम को 4.1 की रेटिंग भी दी है। इस गेम को अपडेट हर महीने आते रहते है, जिससे ये गेम और अच्छा होता जा रहा है।
5. Train Station 2: Rail Strategy & Transport Tycoon
अगर आपको ट्रेन चलाने के साथ-साथ उसे प्रबंधित करने का भी शौक है तो यह गेम आपके लिए है। इस गेम में आपको ट्रेन चलाने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन आपका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी ट्रेनें समय पर चले, आपको इस गेम में उनके लिए नए पुल, स्टेशन, बिजली आदि बनाने की व्यवस्था करनी होगी।
ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश का सरकारी रेलवे सिस्टम काम करता है. समझें कि यह आपकी अपनी दुनिया होगी जिसमें आपको ट्रेनों और डिब्बों की देखभाल करनी होगी। अन्यथा इस गेम के ग्राफ़िक्स बहुत अच्छे हैं। इस गेम में कलर का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह एक बहुत ही खूबसूरत गेम लगता है।
इस गेम को अबतक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और इसके 5 से मे 4.4 कि रेटिंग मिली है। तो train game khelna hai इसको जरूर डाउनलोड करें।
तो अगर आपको ट्रेन वाला गेम खेलना है तो आप इनमे से किसी भी game को download करीये और उनको खेलिये। जिन गेम्स को मैने इस लिस्ट मे रखा है वो सभी बहुत अच्छे रेल गाड़ी गेम है।
बाकि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी जरूर बताएं। मै ऐसे ही कई और गेम को इस पोस्ट मे जोड़ता रहूंगा। इसी तरह की और पोस्ट के लिए मेरी वेबसाइट से जुड़े और यह train wala game पोस्ट अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करें।