श्री राधा रानी की महिमा का शयरी का पूरा संग्रह मैने यहाँ दिया है। अगर आपको भी Radha Naam Ki Mahima Par Shayari चाहिए तो आप सही जगह पर आए है, OPGYAN.com अपने पाठकों के लिए यह कोशिश करता है कि आपको अच्छे से अच्छी और सही जानकारी इन पोस्ट के द्वारा मिल सकें।
तो मैने यह पोस्ट खासकरके राधा रानी जी के लिए तैयार की है, इन शायरी का प्रयोग करके आप अपने अराध्य श्री कृष्ण जी तथा राधा जी के आशीश के जरूर प्राप्त करेंगे। हममे से हर कोई यही समझता है कि शायरी के प्यार के लिए प्रयोग की जाती है परंतु भारत के कुछ अच्छे शायरों ने शायरी मे भी भक्ति की महिमा को जोड़ने का पूरा प्रयास किया है और उसमे सफल भी हुए हैं भी है।
Radha Naam Ki Mahima Par Shayari
कर लो भजन राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
कोई बाल न बांका कर सके,
जिसको उस पर विश्वास है,
राधा नाम के उच्चारण में
स्वयं हरि का वास है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
जो चाह उसकी तो खोज उसे,
वह तो बस रोने से मिलेगी,
खोजने से उसे ना पाएगा,
राधा तो बस खोने से मिलेगी।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
बाधा संकट हो लाख भले,
वक्त तेरा अपना होगा,
सब कुछ हासिल हो जाएगा
बस राधा नाम जपना होगा।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
एक सच्चा तेरा साथ है
सच्ची तेरी हर बात है,
पड़ता नहीं अब फर्क मुझे
कि कौन मेरे साथ है।
Radha Shayari in Hindi
हो लाख प्रयत्न जीवन के,
बिन कृपा उसके सब आधा है,
उसका कोई क्या बिगड़ेगा,
जिसकी स्वामिनी श्री राधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
जीवन का आधार है प्रेम,
प्रेम बिना सब आधा है,
संसार खोखला प्रेम बिना
प्रेम का आशय कृष्ण-राधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
श्री राधा पर शायरी.
जीवन को हारो, राधा नाम पुकारो,
उजियारो है जीवन, फिर रात नहीं है,
मेरो तो सहारो, किशोरी है हमारो
मेरे स्वामिनी के जैसो, कोई नाथ नहीं है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
ऐसी कृपा किशोरी हो,
जीवन इतना ख़ास मिले,
हासिल भले न मंजिल हो
पर श्री चरणों में वास मिले।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
राधा नाम के महिमा पर शायरी
कपट द्वेष का जो भाव मन में उमड़ा,
तो राधिका तेरे मन में वास ना करेगी,
लुटा दे चरण में जीवन लाडली के
किशोरी का बन दास वह उदास ना करेगी।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
राधा नाम सहारा जीवन का,
जीवन का सार श्री राधा हैं,
सकल संपदा मिल जायेगी
जो नाम राधे का साधा है।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।
Shayari On Shree Radha
राधा नाम रटने वाले जैसा
दुनिया में कोई संत नहीं,
राधा नाम महामंत्र है
महिमा का इसके अंत नहीं।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’
चरणों में दे स्थान किशोरी,
जीवन सफल बना दो,
मुख में राधा नाम बसे,
चित में श्री धाम बसा दो।
सौरभ मिश्रा ‘हिन्द’.
Also See These Posts
- Instagram Bio For Dancer
- Best Shayari For Instagram Bio
- Funny Bio For Instagram in hindi
- Swag Bio For Instagram With Emoji
- Beautiful Bio for Instagram In English
- Happy Birthday Stylish Text
तो आप सभी को यह Radha Naam Ki Mahima Par Shayari कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताए तथा पोस्ट को अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करें जिससे की अन्य भक्त लोग भी इस शायरी को प्राप्त कर सकें।