5+ Train Dekhne Wala Apps Download For Android

क्या आपको Train Dekhne Wala Apps Chahiye? अगर हाँ, तो आप मेरी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। इसमे मैं आपको सभी उन apps के बारे में बताऊंगा जो आपको ट्रेन को पता लगाने और PNR check करने में मदद करेंगे।

आप में मे बहुत लोग लगत train wala app download कर लेते है। जिससे आपको सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाता है और आपका समय-पैसा भी बर्बाद होता है। कभी-कभी तो ट्रेन भी छूट जाती है अगर सही जानकारी नहीं मिलती है।

Advertisements

इसलिए हमेशा सही app को ही चुनिये। जिससे कभी कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। तो चलिेए जानते है ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में।

Train Dekhne Wala Apps Download करें

1. Where Is My Train App – ट्रेन देखने वाला ऐप्स

train wala apps download karna hai

Train का पता करने वाला Apps मे अगर कोई पहला नाम आता है तो वह सिर्फ यही हो सकता है। इस ऐप्प मे आपको हर वो सुविधा मिल जायेगी जो की आपको किसी अन्य मे शायद ही मिले।

Where Is My Train की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ही कम जगह खाने वाला और बहुत तेज काम करने वाला ट्रेन ऐप है। इसकी जानकारी 99% तक सटीक होती है। इसलिए इस app को अब तक 10 करोड़ से भी अधिक बार download किया जा चुका है google play store से।

इस तरह से ही इस app की लोकप्रियता आपको समक्ष आ गई होगी। तो अगर आप किसी ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसको सबसे पहले करें।

इस app मे आप Offline Train Schedules, PNR Status, Coach Layout, Platform numbers Live Train Running आदि की जानकारी आपको इस ऐप मे बिल्कुल सटीक मिलती है। तो, इस train dekhne wala apps download को तुरंत लोड करें सोचे नहीं।

इसे भी देखें- Online Gana Wala App

2. IXIGO Train Status – ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

train wala apps chahiye

Train Ki Running Status जानने वाला ये भी एक बहुत अच्छा ऐप है। जिसको आप play store से free मे download कर सकते है।

IXIGO पर आप कई प्रकार की सर्विस का फायदा उठा सकते है पर यह सबसे ट्रेन को देखने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप माना जाता है। इस ऐप को google store पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है तथा इसको स्टोर पर 5 मे से 4.4 की रेटिंग मिली है जो की इस ऐप पर विश्वास और बढ़ा देता है।

इस ऐप्प पर आप Train Running Status, PNR Status, Seat Check, Coach Location, Station Location, Ticket Booking से लेकर कई और ट्रेन ने संबंधि काम आप इस ऐप से कर सकते है। आप चाहे तो इस ऐप की मदद से hotel booking भी कर सकते है।

3. IRCTC Rail Connect – Train Dekhne Wala Apps

IRCTC Rail Connect

अगर आपको इस सभी को use नहीं करना है तथा आप चाहते है कि कोई सरकार app हो जो आपको ये सारी जानकारी दे सके तो आप इस app का प्रयोग करे। यह Railway का खुद का सरकारी ट्रेन की जानकारी देने वाला ऐप है।

आप इस train dekhne wala apps download करें वो भी गुगल प्ले स्टोर से, जहाँ पर इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक बार download किया जा चुका है वहीं इस सरकारी रेलवे के ऐप्प को 5 मे से 4.3 की रेटिग मिली है।

इस ऐप मे आप ट्रेन की सभी जानकारी जैसे PNR Enquiry, Ticket Conformation, Seat Availability, Train Location मिलती है। यह ऐप कई भाषाओं मे उपलब्ध है। अगर आप किसी अन्य राज्य के है जहाँ पर कोई अन्य भाषा जैसे, तेलुगु, मलयालम, गुजराती, मराठी, अंग्रेजी, हिंदी मे उपलब्ध है। ये इस ऐप की एक और खास बात है।

4. RailYatri – Train Dekhne Wala Apps Download

Advertisements
Train Dekhne Wala Apps

इसी कड़ी मे यह चौथा train status free app है। अगर आपको train ki jankari ke liye apps चाहिए तो ये आपकी अगली पसंद होनी चाहिए। क्योंकि इस समय यह बहुत ही फेमस app है खास कर छात्र-छात्राओं मे।

RailYatri app को अब तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने google play store से डाउनलोग किया है और लोगो ने इस ऐप को 4.5 की रेटिग दी है 5 मे से।

इस ऐप मे आप Live Train Running Status, Food Order In Train, Medical Help, Train PNR Status जैसी कई सुविधाओं का लाभ आप इससे उठा सकते है। यह ऐप काफी तेज है चलने मे और इस ऐप की भी जानकारी 99% तक की है जो कि काफी अच्छा है।

तो अगर आपको train wala apps download करना है तो आप इसे जरूर करे। बिना कुछ सोचे, इस ऐप का लिंन निचे दिया है जिसपर आप क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी देखें- Automatic virus hatane wala apps

5. TrainMAN – Train Dekhne Wala Apps Download

trainman app download

यह इस लिस्ट का पांचवा सबसे अच्छा ट्रेन देखने वाला ऐप है। इसका नाम भी बहुत अच्छा है Trainman. ऊपर दिये हुए ऐप्स की तरह इस app मे भी आप वो सभी काम कर सकते है जो आप उनमे कर सकते है।

आप इसमे ट्रेन का time table, running status, seat status, station number, location, train route आदि का जानकारी आप इस app से ले सकते है। इस ऐप का भी बहुत लोगो द्वारा प्रयोग किया जा रहा है इस समय।

इस ऐप को play store पर 50 लाख से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है तथा इसको अब तक 4.4 की रेटिग मिली है 5 मे से। अगर आपको train ka time table dekhne wala apps chahiye तो आप इस ऐप का प्रयोग जरूर करें।

Train Dekhne Wala Apps Download

Apps NameNo. Of DownloadsRatingLink
Where Is My Train App10 करोड़+4.4/5.0Click Here
IXIGO Train Status5 करोड़+4.4/5.0Click Here
IRCTC Rail Connect1 करोड़+4.3/5.0Click Here
RailYatri1 करोड़+4.5/5.0Click Here
TrainMan50 लाख+4.4/50Click Here

Conclusion(निष्कर्ष)

तो आपको मेरी यह train dekhne wala apps download की list कैसी लगी जरूर बताइयेगा। आप इनमे से किसी भी ऐप को डाउनलोड करे सभी अच्छे है। इन सबी मे आप ट्रेन के टाइम टेबल से ले कर पीएनआप स्टेटस तक सभी की जानकारी आपको इन ऐप्स मे मिल जायेगी।

मार्केट मे आपको बहुत से ऐप मिल जायेंगे पर कौन सा अच्छा और सही जानकारी देने वाला है वो आपको नहीं मालूम पड़ पाता है और आप गलत का चयन कर लेते है। इसलिए हमेशा सही का चुनाव करे क्योंकि गलत जानकारी से आप को ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तो इस तरह ये मेरी इस पोस्ट का अंत है। अगर आपको मन मे इसको लेकर कोई प्रश्न हो तो आप नीचे comment मे मुझसे पूछ सकते है। मै आपको अतिशीघ्र ऊत्तर दूंगा। आपको यह train wale app पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्ते मे जरूर शेयर करीयेगा। बाकी और नई जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment