[New] Present Continuous Tense In Hindi With Examples, Exercise

English Grammer के इस भाग मे आपको Present Continuous Tense In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी दी गी है Present Continuous Tense With examples भी इस पोस्ट मे दिया गया है। जिससे आपको यह tense समझने मे काफी आसानी होगी।

इसी तरह Present Continuous Tense का प्रयोग आप कहाँ-कहाँ पर किस प्रकार कर सकते है तथा इस tense को कैसे पहचाने इसकी भी पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है। क्योंकि किसी भी परीक्षा मे इस प्रकार के प्रश्न कई बार error finding और Sentense Improvment मे पूछे जाते है। तो चलिए जाते है Continuous Tense के बारे मे सबकुछ

Advertisements

PRESENT CONTINUOUS TENSE IN HINDI – Present Continuous Tense Ki Paribhasha

Present Continuous Tense की परिभाषा जिस वाक्य मे काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है। उसे ही Present Continuous Tense कहते है। इन वाक्यों की क्रिया के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो आदि शब्द आते है।

Present Continuous Tense In Hindi

Present Continuous Tense Affirmative Sentence In Hindi

Structure:- Sub + is/am/are + (V1+ing) + object

Present Continuous Affirmative Sentence Examples

मैं एक गाना गा रहा हूँ।I am singing a song.
लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं।The boys are playing a football match.
वह मैदान में दौंड़ रहा है।He is running in the feild.
उसकी गाय दूध दे रही है।His cow is giving milk.
बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है।The carpenter is making a chair.
लड़कियाँ स्कूल जा रही हैं।The girls are going to school.
मोहन एक पत्र लिख रहा है।Mohan is writing a letter.
  • Rule 1- He, She, It और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं।
  • Rule 2- You, We, They और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं।
  • Rule 3- I के साथ am लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं।

Present Continuous Tense Negative Sentence in Hindi

Structure :- Sub + is/am/are + Not + (V1+ing) + object

Present Continuous Negative Sentence Examples

वे बाजार नहीं जा रहे हैं।They are not going to market.
मैं मैदान में नहीं टहल रहा हूं।I am not walking in the field.
राम मैदान में नहीं खेल रहा है।Ram is not playing in the field.
गाय घास नहीं चर रही है।The cow is not grazing grass.
हमारी गाय घास नहीं खा रही हैं।Our cow is not eating grass.
वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है।She is not playing with her doll.
मै पुस्तक नहीं पढ़ रहा हूँ।I am not reading a book.
  • Rule 1- Negative sentences में is, am, are के पश्चात् not लगाते हैं।

Also See – Bhartiya Samvidhan Ki Anushuchi

Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi

प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरु में हो तब Structure :- Is/Am/Are + Subject + (V1+Ing) + object

प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तब Structure :- Interrogative word (Why, What, How etc.) + Is/Am/Are +Subject + (V1+Ing) + Object

प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरु में हो तब Structure :- Is/Am/Are + Subject + Not + (V1+Ing) + object

प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तब Structure :- Interrogative word (Why, What, How etc.) + Is/Am/Are + Subject + Not + (V1+Ing) + Object

Present Continuous Interrogative Sentence Examples

Advertisements
बच्चा कितना दूध पी रहा है?How much milk is the child drinking?
कितनी लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं?How many girls are taking part in the drama?
तुम कमरे में क्या कर रहे हो?What are you doing in the room?
वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है?Whose book is he reading now?
तुम वहाँ क्यों जा रहे हो?Why are you going there?
क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो?Are you not going to school today?
क्या मैं एक पत्र नहीं जा रहे हूँ?Am I not writing a letter?
क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है?Is the sun rising in the sky?
तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है?Who is beating your servant?
  • Rule 1- अगर वाक्य में आरम्भ में क्या हो तो is, am, are कर्ता के पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं।
  • Rule 2- अगर हिन्दी के वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हों तो उनकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं फिर is, am, are में से कर्ता के अनुसार लगाकर verb में ing लगाते हैं।
  • Rule 3- How many, How much, Whose के साथ इनसे संबंधित nouns भी लगाते हैं।
  • Rule 4- Interrogative Negative sentences में क्रिया से पहले not लगा देते है।
  • Rule 5- वाक्य मे अंत मे प्रश्नवाचक चिन्ह ? अवश्य लगाना चाहिए।

Also See – PSI Full Form

Present Continuous Tense Exercise

Translate Present Continuous From Hindi To English

  1. कमला माना गा रही है।
  2. मोहन उपन्यास पढ़ा रहा है।
  3. वे लोग कल शिमला जा रहे हैं ।
  4. ये शरारती बालक अपना समय नष्ट कर रहे हैं।
  5. मैं अगले सप्ताह गाड़ी खरीद रहा हूं ।
  6. वह मुझे मदद कर रही है।
  7. वे लड़के रेलगाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
  8. वे लोग सत्य बोल रहे हैं ।
  9. मैं कहानी नहीं लिख रहा हूं ।
  10. बेचारा भिखारी द्वार-द्वार भीख माँग रहा है।
  11. लड़के वर्ग में शोरगुल नहीं कर रहे हैं ।
  12. वर्षा नहीं हो रही है ।
  13. ये लड़कियाँ बड़े ध्यान से कहानियाँ सुन रही हैं।
  14. अगले वर्ष मैं अमेरिका जा रहा हूं ।
  15. पुलिस चोर को नहीं पकड़ रही है ।
  16. वह मैदार में दौडड रहा है।
  17. वह इन दिनों मेरे पास नहीं आ रहा है ।
  18. मेरे भाई का दोस्त चुनाव लड़ रहा है ।
  19. मै पुस्तक नहीं बेच रहा हूँ।
  20. बच्चा दूध पी रहा है ।
  21. लड़कियां गीता गा रही हैं।
  22. वह अपने कार से नहीं खेल रहा है।
  23. अजय पानी भर रहा है।
  24. तारा टेंपल क्यों नहीं खुल रहा है ?
  25. गाय घास क्यों खा रहे हैं ?
  26. क्या हमारे कॉलेज के विद्यार्थी मैच नहीं खेल रहे हैं?
  27. क्या मैं सत्य नहीं बोल रहा हूं ?
  28. क्या बच्चे नहीं सो रहे हैं ?
  29. क्या सुनार सोने के जेवर नहीं बना रहा है?
  30. क्या बच्चे कुएं में झांक रहे हैं ?
  31. क्या शिवम अपना काम कर रहा है ?
  32. क्या बीना अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है?
  33. क्या प्रधानमंत्री कल पटना आ रहे हैं ?
  34. क्या कवि कविता लिख रहा है ?
  35. क्या तुम आज मुम्बई नहीं जा रहे हो?
  36. रमेश विद्यालय क्यों नहीं आ रहा है ?
  37. क्या कोलकाता भारत की राजधानी बन रही है ?
  38. तुम कौन-सी पुस्तक पढ़ रहे हो?
  39. सीता बाजार कब नहीं जा रही है ?
  40. राजस्थान में गर्मी क्यों नहीं पड़ रही है ?
  41. तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है?
  42. क्या आप कुछ नहीं कर रहे हैं ?
  43. क्या तुम लोग अपने दोस्त की मदद कर रहे हो ?

Also See – Vachya Ke bhed

Present Continuous Tense in Hindi Use

  • लगाता होने वाले कार्य के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
  • कार्य होने को बोध जहाँ होता है वहाँ इस tense का प्रयोग होता है।
  • जहाँ पर काम जारी रहना पाया जाता है वहाँ पर यह tense प्रयोग किया जाता है।

100 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • क्या मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं? – Am I not telling a lie?
  • क्या वर्षा नहीं हो रही है? – Is it not raining?
  • दीपक और राहुल कल आ रहे हैं। – Deepak and Rahul coming tomorrow.
  • उसकी गाय दूध दे रही है। – His cow is giving milk.
  • क्या मैं झूठ बोल रहा हूं? – Am I telling a lie?
  • क्या वर्षा हो रही है? – Is it raining?
  • वह पानी ला रही है। – She is fetching water.
  • क्या सत्यजीत कल आ रहा है? – Is Satyajit coming tomorrow?
  • लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं। – The boys are playing a football match.
  • क्या आप लोग उसकी मदद कर रहे हैं? – Are you helping them?
  • क्या वह पढ़ा रही हैं? – Is she reading?
  • वह मैदान में दौंड़ रहा है। – He is running in the feild.
  • वह क्यों पढ़ा रही है? – Why is she reading?
  • अभय काली गाड़ी खरीद रहा है। – Abhay is buying a black car.
  • वर्षा क्यों हो रही है? – Why is it raining?
  • बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है। – The carpenter is making a chair.
  • सत्यजीत कल क्यो आ रहा है? – Why is Satyjit coming tomorrow?
  • मैं कहानी नहीं लिख रहा हूं| – I am not writing a letter.
  • हमारी गाय घास नहीं खा रही हैं। – Our cow is not eating grass.
  • मोहन एक पत्र लिख रहा है। – Mohan is writing a letter.
  • क्या सत्यजीत कल नहीं आ रहा है? – Is Satyajit not coming tomorrow?
  • पिंकी सोमवार को इलाहाबाद जा रही है। – Pinky is going to Allahabad on Monday.
  • मैं मैदान में नहीं टहल रहा हूं। – I am not walking in the field.
  • क्या आप लोग उसकी मदद नहीं कर रहे हैं? – Are you not helping them?
  • सचिन खाना नहीं खा रहा है। – Sachin is not eating food.
  • क्या वर्षा हो रही है? – Is it raining?
  • आप लोग उसकी मदद क्यों नहीं कर रहे हो? – Why are you not helping him.
  • तुम्हारी शिक्षिका तुम्हें क्यों पढ़ा रही हैं? – Why are your teacher teaching you.
  • वह क्यों नहीं पढ़ा रही है? – Why is she not reading?
  • राम मैदान में नहीं खेल रहा है। – Ram is not playing in the field.
  • वर्षा क्यों नहीं हो रही है? – Why is it not raining?
  • मै पुस्तक नहीं पढ़ रहा हूँ। – I am not reading a book.
  • अजय आज घर नहीं आ रहा है। – Ajay is not coming home today.
  • क्या वह नहीं पढ़ा रही हैं? – Is she not reading?
  • क्या मैं एक पत्र नहीं जा रहे हूँ? – Am I not writing a letter?
  • हमारी गाय घास नहीं खा रही हैं। – Our cow is not eating grass.
  • बच्चा कितना दूध पी रहा है? – How much milk is the child drinking?
  • खुशी जोर-जोर से नहीं हंस रही है। – Khushi is not laughing loudly.
  • सत्यजीत कल क्यो नहीं आ रहा है? – Why is Satyjit not coming tomorrow?
  • गाय घास नहीं चर रही है। – The cow is not grazing grass.
  • दीपक घूमने जा रहा है। – Deepak is going to roam.
  • आसमान तेजी से नीला हो रहा है। – The sky is getting increasingly cloudy.
  • उसकी गाय दूध नहीं दे रही है। – His cow is not giving milk.
  • हमारी गाय घास खा रही हैं। – Our cow is eating grass.
  • सचिन खाना खा रहा है। – Sachin is eating food.
  • तुम वहां कल क्यों जा रहे हो? – Why are you going there tomorrow?
  • मैं टहल रहा हूं। – I am walking.
  • तुम वहां कल क्यों नहीं जा रहे हो? – Why are you not going there tomorrow?
  • दीपक और राहुल कल नहीं आ रहे हैं। – Deepak and Rahul are not coming tomorrow.
  • मैं मैदान में टहल रहा हूं। – I am walking in the field.
  • खुशी जोर-जोर से हंस रही है। – Khushi is laughing loudly.
  • अजय आज घर आ रहा है। – Ajay is coming home today.
  • वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है? – Whose book is he reading now?
  • क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो? – Are you not going to school today?
  • तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है? – Who is beating your servant?

Also See – Sarvanam In Hindi PDF

तो आपको इस पोस्ट के द्वारा Present Continuous Tense In Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी साथ मे present continuous tense examples की पूरी जानकारी दी गई है।

अगर आपको present continuous tense examples In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट करके प्रश्न जरूर पूछे तथा पोस्ट को शेयर जरूर करें।

I am Indian Blogger, Here I provide you best information on my OPGYAN.com blog. I have also obtained master's degree. I read everything very widely and on the basis of that knowledge I give all the information here.

Leave a Comment