भारत में railway jobs के लिए बहुत से छात्रों ने आज न्यू ट्विटर कैंपेन शुरू किया है जिसमें छात्रों ने सरकार से नहीं रेलवे वैकेंसी की मांग की है. रेलवे की जॉब बहुत ही साल से नहीं आई है खासकर नई जॉब्स और बहुत से छात्र काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और उन्हें मौका नहीं मिल रहा कि वह नई नौकरी मेंबैठ सके.
कई न्यूज पोर्टल्स पर काफी झूठा और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार ने 2.4 लाख या ऐसी ही नौकरियां निकाली हैं. पिछले कुछ सालों की प्रगति पर नजर डालें तो रेलवे से सिर्फ एक नौकरी निकली है जिसमें लाखों बच्चों को नौकरी मिली है. इसमें लगभग 100,000 बच्चों को नौकरियां भी मिली हैं जो ग्रुप डी की नौकरियां थीं और railway NTPC Job में 35 से 40 हजार नौकरियां मिली हैं।
Lie after Lie.
— Dr Gaurav Garg (@DrGauravGarg4) November 9, 2023
We are sick of it.
Indian railways had announced 2.4 lakh vacancies in August 2023, where are these vacancies? How many have bene recruited?#Railway_New_Vacancy pic.twitter.com/uWEf6KEx8B
About #Railway_New_Vacancy Twitter Trend
#Railway_New_Vacancy ट्विटर पर ट्रेंड के अनुसार करवाया जा रहा है कि सरकार तक हम सभी बच्चों की बात पूछेंगे और सरकार हमारे बारे में भी सोचे और जो पद खाली पड़े हैं उनको निकाल कर हमें मौका दें कि हम नौकरी ले सकें।
यूट्यूब पर काई शिक्षकों ने नई वैकेंसी निकाली और सरकार तक अपनी बात रखने के लिए आह्वान किया है कि छत्रों से किए जाएं ट्विटर खोलें और अपने-अपने तरफ से सरकार से अनुरोध करें करेन और वैकेंसी के लिए गुहार लगाएं खासर Railway New Vacancy के लिए।
क्यो चाहिए Railway New Vacancy
मैं भी एक छात्र हूं और नई-नई सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरता रहता हूं। मैंने रेलवे के लिए आखिरी फॉर्म 2019 में भरा था, जिसका सिलेक्शन फाइनल हो चुका है और मुझे इसमें नौकरी नहीं मिल पाई लेकिन मुझे बताया गया कि 2019 में कोई नई वैकेंसी नहीं है और बच्चे काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे नौकरी पाने का एक और मौका पाने के लिए. मौका पाएं। छात्रों ने 2021, 2022 और 2023 तक इंतजार किया है और अभी तक कोई नई रेलवे नौकरी नहीं आई है।
हम सभी छात्रों की एक ही मांग है कि सरकार नई नौकरियां निकालेगी और हमें नौकरी पाने का एक और मौका देगी. हम बहुत मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और मेहनत करके आगे बढ़ना चाहते हैं और मेहनत करके देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
#Railway_New_Vacancy Retweet kaise kare
- पहसे Twitter को खोलें
- अब उसमे Twitter Trends के भाग मे जाएं
- फिर यहाँ से #Railway_New_Vacancy को खोलें,
- फिर जिन-जिन लोगों ने ट्वीट किया है उसे खोल कर लाइक करें और Retweet पर क्लिक करके इसको और आगे बढ़ाएं।
This means 3.12 lakh youth could have got job. #Railway_New_Vacancy pic.twitter.com/oyhHzlNRBX
— Ajay Kumar (@Ajaykumar__123) November 9, 2023
#Railway_New_Vacancy Tweet kaise kare
- पहसे Twitter को खोलें
- प्लस के निशान पर क्लिक करके Twitter बॉक्स खोंले,
- अब उसमे अपनी बात लिखें तथा #Railway_New_Vacancy को ऐड करें और ट्वीट कर दें।
मैं अन्य सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे अधिक से अधिक ट्वीट और री-ट्वीट करें और इस अभियान को आगे बढ़ाएं ताकि सरकार हमारे दर्द को बेहतर ढंग से समझ सके। क्योंकि सरकार ही हमारे लिए पहले माता-पिता है, जो हम सही राह पर ला सकते हैं।