आइये मित्रों आज हम जानेंगे कि आप Whatsapp Par ID Kaise Banate Hain, क्या आपको whatsapp id banani hai, वैसे WhatsApp एक बहुत ही famous App है जो कि भारत मे और हर कोई इसका प्रयोग करता है।
पर बहुत से लोग आज भी यह नहीं जानते की व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनेगी, Whatsapp ko kaise chalate hai इस प्रकार की चीज़े अभी-भी भारत मे बहुत लोग नहीं जानते है।
तो इसी दुविधा को दूर करते हुए चलिए पहले जानते है कि Whatsapp Par ID Kaise Banaye?
Whatsapp Par ID Kaise Banate Hain
पहले पहल आपको व्हाट्सएप आईडी बनाना है, इसके लिए आपको निचे दिये गये सभी उपायों यानि Steps को क्रम के अनुसार करीये जिससे आपको मालूम पड़ जायेगा कि आपको व्हाट्सएप्प पर आईडी कैसे बनाना है। तो चलिए whatsapp id बनाएं।
Step: 1 Download Karen Whatsapp
पहले आपको Whatsapp खोंलना होगा। अगर आपके Mobile में Whatsapp नही है तो पहले आप इसे जरूर देखें कि Whatsapp Kaise Download Karen, Whatsapp Download Karne के बाद इसे अपने Mobile मे जा कर खोलें।
Step: 2 Open Karen Whatsapp
Install/Download करने के बाद whatsapp को khole और agree पर click करें।
Step: 3 Mobile Number डालें
अब आपको यहाँ पर अपना 10 अंको का Mobile number डालना है जिससे आप अपना whatsapp account ID बनाना चाहते है। याद रहे Mobile Number India का हो और +91 जरूर चुन लें क्योंकि भारत का कोड यही है।
Step: 4 OK दबायें
Mobile Number डालने के बाद आपको फिर OK पर click करना है जिससे whatsapp Company आपके Mobile पर कोड भेजे।
इसे भी जाने- जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Step: 5 OTP कोड डाले
यहाँ पर whatsapp कंपनी आपके Mobile Number पर जो कि आपने अभी डाला है, जिससे आप Whatsapp ID banana है। उसपर 6 अंको का OTP भेजेगी जिसको आपको दिये गये जगह मे लिखना है या ये अपने आप भी लिख जाएगा। लिखने के बाद आपको सही के निशान पर click करना है।
याद रहे अगर कोड न आये तो आप दिये गये Resend या Call Me पर क्लिक करके कोड दूबारा से मंगा सकते है।
Step: 6 Photo और Name डालें
सही के निशान पर क्लिक करने के बाद ये कुछ समय लेगा और अब यहाँ पर आपको कोई Photo जो आप लगाना चाहे और आपने अपना नाम लिखना है जो आपके Whatsapp friends को दिखेगा। फिर नेक्स्ट ओर क्लिक करें। कुछ सेकंड बाद ये आगे बढ़ेगा।
Step: 7 Apka whatsapp account ID ban gya
बस अब आपका whatsapp account ID ban गया, अब आप इससे अपने दोस्तो को Msg कर सकते है, चैट कर सकते है, ग्रुप बना सकते है और भी बहुत कुछ आप कर सकते है।
Also See – Whatsapp Sticker Kaise Banaye
Conclusion
बस इस 2 मिनट के steps को फॉलो करते हुए आपने whatsapp par ID Kaise Banaye जान गये है। आपको यह तरीका कैसा लगा हमे जरूर बताये और अगर कोई भी दुविधा हो तो उसे जरूर पुछे
धन्यवाद…
इन्हें भी जरूर देखें
We provides you all the latest official Sarkari Result, सरकारी रिजल्ट्स, Online Forms