क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है अगर हा, तो इस पोस्ट में मैं आपको Careerwill app के बारे में बताऊंगा। बहुत से सरकारी नौकरी तैयारी करने वाले छात्र इस app का बहुत प्रयोग करते है।
अगर आप SSC BANK, RAILWAYS, STATS आदि exam की पढ़ाई या फिर तैयारी करते है, तो यह app आपको बहुत मदद करेगा। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
Careerwill App Download
इस app के द्वारा आप अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सालते है। इस एप्प में लगभग सभी one day exam की तैयारी होती है। अगर आपको Careerwill App से पढ़ना है तो आपको इस एप्प को download करके इस एप्प में दिए गए कोर्स को खरीदना पड़ेगा।
Careerwill online classes में लगभग सभी एग्जाम के कोर्स है, जो बहुत ही उचित दाम पर उपलब्ध है। अगर आप कोर्स लेते है तो उसमें आपको सभी subjects की classes मिलेंगी, वो भी एकदम अच्छे तरीके से जिससे आप सब कुछ अच्छे से समझ पाए।
अगर आपको कुछ एक या दो ही subjects पढ़ने है तो आप उनको भी चुन सकते है। जिसमे आप maths, english, GS या फिर Reasoning की अलग से क्लास भी पढ़ सकते है।
इसे भी देखें – SLA Full Form
तो सुविधा के आधार पर देखा जाए तो यह आप काफी अच्छा है, और अगर तैयारी करने वाले छात्रों की बात करे तो भी यह एक अच्छा app है। तो अगर आपको Careerwill App Download करना है तो नीचे इसकी जानकारी दिया गया है। वह से download कर ले।
Careerwill App Link For Download
इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से फ्री मे download कर सकते है। जिसमे आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। इस ऐप को 4.1 की रेटिग लोगो ने दी है तथा इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने Careerwill App DOWNLOAD किया है जो कि किसी education app की popularity को बताता है।
Teachers In Careerwill app
इस एप्प में आपको बहुत टीचर्स नही मिलेंगे जैसे उनकडेमय मे होता है, पर फिर भी इसमें पढ़ने वाले टीचर्स भी किसी से कम नही तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे है। क्योकि इन्ही teachers के नाते यह app इतना ज्यादा famous हो गया है। चलिए जानते है इस app के टीचर्स बारे में-
Gagan Pratap Singh Sir For Maths
आज के समय मे SSC, Railway maths की पढ़ाई करने वाले सभी छात्र इनका नाम जानते ही है। गगन सर् maths के बहूत अच्छे टीचर है। अगर आप किसी से पूछो की एसएससी math किस्से पढ़े तो लोग इनका नाम जरूर लेते है। तो गगन सर् खुद ही कैरियर will app में maths की class लेते है।
इसे भी देखें – Bike Wala Game
Gopal Verma Sir For English
English की तैयारी अगर आप SSC या Bank की परीक्षा के लिए करना चाहते है तो आपको एक बार गोपाल वर्मा सर से जरूर पढ़ना चाहिए। मैने खुद ने भी इनकी कई क्लास पढ़ी है, ये काफी आराम से और शालीनता से पढ़ाते है, और इनके पढ़ाये कई बच्चे आस सरकारी नौकरी कर रहे है। तो CareerWill App पर आपको किसी भी प्रकार से किसी भी विषय मे कोई समस्या नहीं आने वाली है।
- Piyush Varshney Sir For Reasoning
- Abhishek Sir For History & Polity
- Vivek Yadav Sir For Geography
CareerWill App Helpline Number
इसमे मैने इस ऐप का customer support number official site की जानकारी देदी है, अगर आपको कोई जानकारी इस ऐप से संबंधित चाहिए या कोई और प्रश्न तो आप नीचे दिये गये लिंक से मदद ले सकते है।
- Customer Care Number – +917082189797
- Official Site – CLICK HERE
FAQ
CareerWill App Login Kaise Kare?
अगर आपको इस ऐप मे Login करना है तो आपको इस ऐप को पहले download करना पड़ेगा, क्योंकि यह ऐप mobile पर ही काम करता है, तो इस कारण आपको mobile मे download करके ही इस ऐप का प्रयोग करना है।
CareerWill App For PC?
नहीं यह ऐप PC के लिए अभी लॉन्च नहीं हुआ है, तो आप इसको केवल और केवल मोबाइल मे ही यूज कर सकते है।
CareerWill के Courses?
इस ऐप मे आपको UPSC, SSC, Banking, Railway और अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कराता है।
CareerWill मे Math कौन पढ़ाता है?
गगन प्रताप सिंह सर् इस ऐप मे गणित पढ़ाते है, जोकि इस समय Maths के बहुत ही अच्छे अद्धयापक है, आपको इनसे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
Sir how to buy a complete course of supertet on careerwill app .please guide me…..
Aap, careerwill app ko download kr le phir usme sare course diye hai, unme phir aapko jo pasand ho usko choose krke buy kr ke
Baki SuperTET ka bhi couser usi list me mil jayega, usko pura jarur dekhe.
Kya aap C.A foundation , JEE ki bhi ise app m miljayga kya…
Ji ha mil jayega
Ctet ke liye purchase karna h kitni fee h plz reply sir
Sir mai batch purchase kar chuki hu usse kisi aur phone mai login kaise kare
app ko download kr lijiye then id and password dal ker use kr sakti hai
Kya me apne batch ko ek sath 2 phone me login karke use kar skta hu? Please reply
YES SIR